Salman Khan का दिलचस्प बयान, कहा- बॉक्स ऑफिस नंबर ध्यान नहीं देता, मेरे पास और भी दूसरी जिम्मेदारी हैं

सलमान खान इन दिनों टाइगर बनकर धमाल मचा रहे हैं. उनकी फिल्म का एक्शन देख लोग दीवाने बन गए हैं. कैटरीना और सलमान की जोड़ी ने फिर से बॉक्स ऑफिस पर जादू चला रखा है. तो इन सब के बीच सलमान और कैटरीना लगातार इंटरव्यू दे रहे हैं. हाल में एक ईंटरव्यू ले दौरान सलमान ने बॉक्स ऑफिस नंबर को लेकर एक दिलचस्प बयान दिया. जिस तरह से पछले कुछ समय में बॉक्स ऑफिस को लेकर तमाम बातें की जा रही हैं उसपर भाईजान ने मजेदार जवाब दिया है.

सलमान खान ने बॉक्स ऑफिस को लेकर क्या कहा?

बॉक्स ऑफिस नंबर्स को लेकर तमाम चर्चाएं होती रहती हैं. सोशल मीडिया पर लोग अपनी फिल्मों से जयदा दूसरों की फिल्मों की कमाई और बॉक्स ऑफिस पर ध्यान देते हैं. ऐसे में अब हाल में सलमान ने इन बातों को लेकर अपनी प्रतिक्रिया दी जो अब काफी चर्चा में आ गया है. सलमान (Salman Khan on Box office Numbers) ने कहा- मैं बॉक्स ऑफिस पर ज्यादा ध्यान नहीं देता हूँ. मुझे बीचिंग करना पसंद नहीं है.

लोग एक दूसरे की फिल्म की बुराई करते हैं और उसके बॉक्स ऑफिस पर जो बात करते हैं, वो काम मैं नहीं करता हूँ. मैं अपनी ही फिल्मों का बॉक्स ऑफिस ध्यान नहीं देता. मेरे पास दूसरे इतने सारे काम रहते हैं. मुझे अपने Being Strong जिम से लेकर Being Human क्लोदिंग ब्रांड देखना और मैनज करना होता है. ऐसे में मैं दूसरे की फिल्मों और उनके बारे में बुराई करना या बात करना पसंद नहीं करता और न टाइम रहता है. सलमान ने यह भी कहा- मेर फिल्म कभी फ्लॉप नहीं होती, न ही कभी प्रोड्यूसर को नुकसान होता है. सभी फिल्मों के प्रोड्यूसर जमकर पैसा बनाते हैं.

पठान और जवान के बॉक्स ऑफिस को लेकर हुई थी ट्रोलिंग

यह फिलसिला तब शुरू हुआ जब शाहरुख़ खान की एक के बाद एक दो फिल्मों ने तूफानी कमाया कर पूरी इंडस्ट्री हिला दी थी. आज तक कोई भी सुपरस्टार ऐस नहीं कर पाया था. लेकिन शाहरुख़ ने एक साल के अंदर दो मेगा ब्लॉकबस्टर फिल्म देकर दुनिया भर को हिला दिया. दोनों ही फिल्मों ने अकेले हिंदी में ही 500 करोड़ से ज्यादा का बिजनेस किया. इसके बाद तमाम कोपरेट बुकिंग और बॉक्स ऑफिस मेनिपुलेशन जैसी बातें होने लगी. सलमान ने बॉक्स ऑफिस पर पूछे गए सवाल पर कहा- देखिये कभी भी सफलता या फेलियर को कभी दिल पर नहीं लगाना चाहिए.

लेकिन शाहरुख़ की फिल्म लगातार कमाई कर वर्ल्डवाइड 2200 करोड़ से ज्यादा कमाई कर रिकॉर्ड बना दिया. अब उनकी तीसरी फिल्म Dunki आ रही है जिसको लेकर भी दुनिया भर में जबरदस्त क्रेज है. ट्रेड एक्सपर्ट्स का मानना है की फिर से शाहरुख़ की बादशाहत देखने को मिलेगी और तीसरी फिल्म भी मेगा ब्लॉकबस्टर साबित होगी. अगर ऐसा हुआ तो शाहरुख़ इण्डिया ही नहीं बल्कि दुनिया के सबसे बड़े सुपरस्टार बन जायेंगे. जिन्होंने एक साल के अंदर तीन मेगा ब्लॉकबस्टर फिल्म दी होगी.

Leave a Comment