बॉलीवुड के दबंग खान सलमान अपने अलग अंदाज के कारण लोगों का दिल जीतते नजर आते हैं. एक तरफ तो वह अपनी नई फिल्म को लेकर चर्चा में बने हुए हैं. तो हाल ही में बॉक्सिंग चमेपियनशिप जीतने वाली निखत जरीन द्वारा भाईजान की तारीफ़ की चर्चा हो रही है. उन्होंने सलमान को अपना सबसे फेवरेट बताया है. तो वहीं अब सलमान ने सरकार की एक नई योजना को लेकर काफी ख़ुशी जताई है.
जी हां अब आपके मन में आ रहा होगा कि आखिर कौन से नए प्रोग्राम को देखकर सल्लू भाई इतना खुश हो गए हैं. तो आइये हम आपको बताते हैं कि आखिर क्या मामला है.

गौरतलब है कि भाईजान सलमान में एक बात है कि वह जिस काम से खुश होते हैं तो खुलकर तारीफ़ करते हैं.चाहे वह किसी की फिल्म की बात हो या किसी काम की.
इसी बीच अब उन्होंने सरकार द्वारा पुलिस वालों के लिए शुरू किये गए एक नए ट्रेनिंग प्रोग्राम की सराहना की है. दरअसल हाल ही में एक नए ट्रेनिंग प्रोग्राम को लांच किया गया है.

इसके तहत हर इंस्पेक्टर और सब इंस्पेक्टर को एक ट्रेनिंग सेशन दिया जाएगा. इसमें उन्हें जनता से जुड़े मुद्दों को जल्द से जल्द सुलझाने की प्रक्रिया और अनुकूल बनाने के तरीके बताये जाएंगे. जाएगी.
परवीन परदेशी नाम के एक अधिकारी ने इस ट्रेनिंग सेशन के उद्घाटन कार्यक्रम के दैरान में हिस्सा लिया। इस बात की जानकारी उन्होंने एक पोस्ट के जरिये दी.

इसमें उन्होंने लिखा- क्षेत्र पुलिस प्रशिक्षण में भाग लेकर खुशी हो रही है कि हर थाना प्रभारी चंडीगढ़ पुलिस द्वारा आयोजित नागरिक समस्याओं को हल करने में सक्रिय है.
उन्होंने बताया कि चंडीगढ़ के डीजीपी, एसपी व अन्य अधिकारीयों ने मिलकर इस प्रोग्राम को शुरू किया है जोकि सराहनीय है. दरअसल यह प्रोग्राम जनता की समस्या को जल्द से जल्द सुलझाने और उनको हल करने के मकसद से किया गया.

इस बात को लेकर अब सलमान खान ने ख़ुशी जताई है. उन्होंने अपने ट्विटर पर लिखा- भारत सरकार ने पूरे भारत में पुलिस कर्मियों को और अधिक लोगों के अनुकूल बनाने के लिए एक बड़े पैमाने पर प्रशिक्षण कार्यक्रम शुरू किया है.
अब चुलबुल पांडे की आशा सच हुई. अब यह पोस्ट हर तरफ चर्चा में बना हुआ है और हजारों लोग इसपर प्रतिक्रिय देते नजर आ रहे हैं.
जाहिर है चुलबुल पण्डे का किरदार कुछ इसी तरह का था, वह जनता की समस्या को सुलझाने के लिए तत्पर दिखाई देते थे. यह फिल्म भी शानदार अंदाज में बॉक्स ऑफिस पर जलवा बिखेरते नजर आई थी, तो वहीं भाईजान का किरदार आज भी लोगों के दिलों में चढ़ा हुआ है.

उधर बात करें सलमान की फिल्मों की तो वह टाइगर 3 की शूटिंग में व्यस्त हैं. इसके अलावा उनकी नई फिल्म ”कभी ईद कभी दिवाली’ भी शुरू हो चुकी है.
इसमें उनके साथ पंजाबी क्वीन सहनाज गिल भी नजर आने वाली हैं. इसके अलावा किक 2, बजरंगी भाईजान 2 जैसी अन्य फ़िल्में भी शामिल हैं.