नमाज़ पढ़नी है घर में पढ़ो, पूजा करनी है घर में करो..क्योंकि जिंदगी का बिग बॉस शुरू हो गया-सलमान

कोरोना के बढ़ते प्रभाव को लेकर हर कोई एहतियात बरत रहा है. प्रशासन के साथ ही बॉलीवुड स्टार्स और अलग-अलग संस्थाएं लोगों को जागरूक करने के साथ ही अपील कर रहे हैं कि, सभी अपने घरों में रहें। इस कड़ी में लगातार कोरोना को लेकर लोगों को आगाह और जागरूक करने का काम कर रहे सलमान खान ने एक बार फिर वीडियो मैसेज (salman khan Video message) के माध्यम से लोगों को समझाया है.

सलमान ने लोगों को हिदायत देते हुए कहा कि, अब जिंदगी का बिग बॉस शुरू हो गया है. कृपया आप लोग घरों में ही रहें।

जिंदगी का बिग बॉस शुरू हो गया है

जी हां लॉक डाउन के बाद से सलमान खान अपने परिवार के साथ पनवेल फ़ार्म हाउस (salman panvel farm house) में रह रहे हैं. यहां पर वह रोजाना अपने परिवार और भाई के बच्चों के साथ समय व्यतीत कर रहे. इन सब के साथ ही वह लगातार सोशल मीडिया (Social media) के माध्यम से लोगों को कोरोना को लेकर जागरूक कर रहे हैं. साथ ही लोगों से बार बार यह अपील कर रहे हैं कि, कोई घर से बाहर न निकले. सलमान ने कहा अभी तक यह नॉर्मल फ्लू जैसा लग रहा था, लेकिन ऐसा नहीं है यह भयावह है, तो अब जिंदगी का बिग बॉस शुरू हो गया है. ऐसे में अब अगर आपको नमाज़ पढ़नी है तो घर में ही पढ़ें, पूजा करनी है तो घर पर ही करें। बाहर नीलकुल न निकलें और नियमों का पालन करें।

वीडियो संदेश सुनने के लिए लिंक पर क्लिक करें: https://www.instagram.com/tv/B_Arunbl6nW/?utm_source=ig_embed

अगर आपको अल्लाह के घर जाना है तो बाहर निकलें

साथ ही सलमान ने आगे कहा- जो लोग भी सावधानी नहीं बरतेंगे उन्हें कोरोना हो जायेगा और अगर आपको अपने परिवर के साथ अल्लाह और भगवान के घर जाना है तो निकलें घर से बाहर। सलमान आगे कहते हैं- डॉक्टर अपनी जान बचाने के लिए आए हैं, नर्स अपनी जान बचाने के लिए आए हैं, जो आप लोग उनपर पत्थर बरसा रहे हो। अगर ये डॉक्टर आपका इलाज नहीं करते और पुलिस सड़कों पर नहीं होती तो चंद लोगों की वजह से, जिनके दिमाग में चल रहा है कि हमें नहीं होगा तो वह हिंदुस्तान के ढेर सारे लोगों को लेकर चल बसेंगे।’ मान जाइये आप लोग क्यों ऐसा काम कर रहे हैं कि, आर्मी बुलानी पड़े. वहीं अब सलमान खान द्वारा दिया गया यह वीडियो मैसेज (salman khan video message) काफी वायरल हो रहा है और लोग अपनी-अपनी प्रतिक्रया भी दे रहे हैं.

Leave a Comment