Tiger 3 Advance Booking: ताबड़तोड़ अंदाज में शुरू हुई बुकिंग, महज तीन घंटे में बिक गए इतने लाख टिकट

साल की सबसे बड़ी फिल्म Tiger 3 की एडवांस बुकिंग शुरू होते ही तबड़तोड़ तूफान उठना शुरू हो गया है. 5 नवंबर यानी आज रविवार से फिल्म की एडवांस बुकिंग खुल गई है और यह शुरू होते ही सुबह से महज तीन घंटे के अंदर ही कई हजार टिकट बिक गए. इस तूफानी शुरुआत को देखते हुए यह माना जा रहा है कि, सलमान भाई इस बार टाइगर बनकर सारे रिकॉर्ड तोड़ने वाले हैं. तो आइये आपको बताते हैं कि, आखिर बुकिंग खुलते ही कितने करोड़ रुपये के टिकट सेल हो गए.

Tiger 3 Advance Booking की धमाकेदार शुरुआत

सलमान और कैटरीना की जोड़ी बड़े परदे पर फिर से धमाल मचाने वाली है. इस फिल्म के देश ही नहीं दुनिया भर के अन्य जगह मौजूद दर्शक भी बेसब्री से इन्तजार कर रहे हैं, इसका अंदाजा अब फिल्म की एडवांस बुकिंग से पता चल रहा है. विदेशों में धमाकेदार बुकिंग के बाद अब भारत में आज बुकिंग शुरू होते ही महज कुछ घंटे में ही 50 हजार से ज्यादा टिकट सेल हो गए.

जी हां Tiger 3 Advance Booking नंबर जो सामने आ रहे हैं वह तूफानी हैं. टिकट विंडो खुलते ही लाखों फैन्स अपनी टिकट खरीदने के लिए टूट पड़े और अब ताबड़तोड़ सेल जारी है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, सिर्फ नेशनल चेन (Tiger 3 Advance Sale Day 1) यानी PVR Inox और Cinepolis में ही करीब 30 हजार टिकट सुबह साढ़े 11 बजे तक हो गए. वहीं सिंगल स्क्रीन को मिलाकर देखें तो यह नंबर 50 हजार टिकट पार कर चूका है. यह सिर्फ सुबह 12 बजे से पहले तक का है. अभी पूरा दिन बचा है.

पहले ही दिन Tiger 3 Advance Booking में टूटेंगे रिकॉर्ड

जिस हिसाब से बुकिंग खुलते ही दर्शकों ने बॉक्स ऑफिस विंडो पर धमाकेदार शुरुआत की है. उसको देखकर यह अंदाजा लगाया जा रहा है कि, Tiger 3 Advance Booking पहले दिन ही बड़ा रिकॉर्ड तोड़ने जा रही है. यह आंकड़ा डेढ़ या दो लाख टिकट सेल का भी हो सकता है. अगर ऐसा हुआ तो सलमान खान की फिल्म शाहरुख़ की जवान और पठान का रिकॉर्ड तोड़ देगी. बहरहाल बुकिंग धमाकेदार अंदाज में जारी है और कई शहरों में टिकट विंडो खुलते ही सारे शो फुल हो गए हैं.

Leave a Comment