संबित पात्रा ने यह फोटो शेयर कर पूछा सवाल..पक्षपात क्यों..? लोगों ने किए ऐसे कमेंट..

लॉक डाउन के बीच बीते दिनों झारखण्ड के जमशेदपुर से एक तस्वीर सामने आई थी. इस फोटो में फल बेचने वाले के ठेले पर “हिन्दू फल दुकान'(Hindu Fal Dukan) लिखा हुआ था. जिसको देखने के बाद काफी हंगामा मच गया था और लोगों ने अपनी-अपनी प्रतिक्रिया दी. इसी बीच अब एक बार फिर यह मुद्दा चर्चा में है. दरअसल भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा (Sambit patra) ने एक फोटो शेयर की जिसमे एक तरफ हिंदू फल दुकान का बैनर है तो दूसरी तरफ मुस्लिम नाम से एक दुकान का पोस्टर है. इसको शेयर करते हुए पात्रा ने सवाल किया कि, आखिर पक्षपात क्यों.

वहीं अब संबित पात्रा की इस फोटो पर लोग अपनी-अपनी प्रतिक्रया दे रहे हैं. तो वहीं कुछ लोगों ने इस फोटो को शेयर किये जाने पर उनकी जमकर आलोचना भी की है.

संबित पात्रा फोटो शेयर कर किया सवाल

गौरतलब है कि, बीते दिनों सोशल मीडिया पर कुछ तस्वीरें काफी चर्चा में रही. इसमें एक फोटो वह भी थी जिसमे एक फल वाले ठेले पर ‘हिंदू फल वाला’ लिखा हुआ था. इसको लेकर सोशल मीडिया पर काफी हलचल देखने को मिली और लोगों ने अपनी-अपनी प्रतिक्रिया दी. यही नहीं बताया गया कि, इस फोटो के वायरल होने के बाद इन फल वालों पर पुलिस ने केस दर्ज कर लिया। बस फिर क्या था लोगों ने इसका जमकर विरोध किया और फल विक्रेताओं पर केस करने को गलत बताया। वहीं अब संबित पात्रा (Sambit patra tweet) ने एक फोटो शेयर कर इस मामले को फिर तूल दे दिया है.

दरअसल संबित ने एक फोटो शेयर की जिसमे एक तरफ- अरमान मुस्लिम होटल दुकान का बैनर दिख रहा है. तो दूसरी तरफ’हिंदू फल दुकान’ का पोस्टर है. इस फोटो के साथ ही संबित ने सवाल करते हुए लिखा-पक्षपात क्यों.? वहीं अब संबित की इस पोस्ट पर लोग जमकर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. कई लोगों ने इसको गलत बताया, तो कई लोगों ने समर्थन करते हुए लिखा-सही बात है. फल विक्रेता पर केस किया जाना गलत है.

Leave a Comment