इधर आर्यन को मिली क्लीन चिट उधर समीर वानखेड़े पर बड़ी कार्रवाई के आदेश जारी हो गए, जाने पूरा मामला

किंग खान के बेटे आर्यन को एनसीबी द्वारा क्लीन चिट दिए जाने की खबर के बाद से हर तरफ उसी की चर्चा हो रही है. लोग आर्यन के समर्थन में ट्वीट करते नजर आ रहे हैं और उन अधिकारियों पर कार्रवाई की मांग कर रहे. तो अब एक और हल’चल मचा देने वाली खबर आमने आ गई है.

जी हां उधर आर्यन को क्लीन चिट मिली तो इधर समीर वानखेड़े की लं’का लगती नजर आ रही. ख़बरों के मुताबिक, सरकार ने सक्षम प्राधिकारी से वानखेड़े के खिलाफ उचित कार्रवाई करने को कहा है.

Sameer wankhede in Trouble

बताया जा रहा है कि, एनसीबी के पूर्व अधिकारी समीर वानखेड़े के खिलाफ आर्यन खान ड्र’ग्स मामले में उनकी घ’टि’या जांच के लिए एक्शन की बात कही गई है.

इस खबर के सामने आते ही एक और नया मुद्दा शुरू हो गया और अब लोग हैरान रह गए. जाहिर है समीर वानखेड़े ही वो अधिकारी थे जो एनसीबी की टीम लीड कर रहे थे जब क्रूज शिप पर रे’ड मा’री गई थी.

Aryan Got Clean chit in Drugs case

इसके बाद आर्यन को जमानत मिली और उन सब के बीच समीर पर कई गं’भीर आरोप लगे. आरोप लगने के बाद उन्हें एनसीबी से हटा भी दिया गया था और दूसरे डिपार्टमेंट में भेजा गया.

तो वहीं अब आर्यन को क्लीन चिट मिलते ही उनकी मुश्किलें एक बार फिर से बढ़ गई हैं. बताया जा रहा है कि, गृह मंत्रालय की तरफ से समीर वानखेड़े के खिलाफ कड़ी कार्रवाई के आदेश जारी हुए हैं.

Home Ministry take action on Wankhede over Aryan case

अब आगे देखना होगा कि, आखिर समीर पर किन किन मामलों में करवाई होती है और उनका आगे क्या होने वाला है. जाहिर है वानखेड़े पर आर्यन केस की जांच के साथ ही फ’र्जी जाति प्रमाण पत्र मामले में भी सरकार पहले ही कार्रवाई कर रही है.

वानखेड़े की टीम से हुई जांच में गलती!

रिपोर्ट्स के मुताबिक, एनसीबी के डीजी एस एन प्रधान ने पत्रकारों से बातचीत में बताया कि, आर्यन खान मामले में समीर वानखेड़े की टीम से गलती हुई.

गिरफ्तारी के वक्त समीर वानखेड़े इस मामले की जांच कर रहे थे. प्रधान के मुताबिक अगर एनसीबी से गलती नहीं हुई होती तो SIT जांच को अपने हाथ में क्यों लेती.

जांच में मिलीं कई खामियां

वहीं यह भी कहा जा रहा है कि, इस मामले में NCB वि’जि’लेंस टीम की रिपोर्ट भी जल्द आ सकती है. जिसके बाद समीर वानखेड़े की मुसीबत और बढ़ सकती है. वानखेड़े ने जिस तरह से केस हैंडल किया, उसमे कई खामियां पाई गईं. विजि’लें’स टीम इस मामले में जल्द रिपोर्ट फाइल कर सकती है.

आर्यन समेत 6 लोगों को मिली क्लीन चिट

गौरतलब है कि एनसीबी ने बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान को क्रूज जहाज पर मा’द’क प’दा’र्थ मिलने के मामले में शुक्रवार को क्लीन चिट दे दी.

जिसके सिलसिले में उन्हें पिछले साल गिरफ्तार किया गया था. मामले में आर्यन खान के अलावा 19 अन्य आरो’पि’यों को गिरफ्तार किया गया था. अब आर्यन समेत 6 अन्य के खिलाफ सबूत न मिलने पर उन्हें क्लीन चिट मिल गई है.

Leave a Comment