एनिमल फिल्म को लेकर बयानबाजी कम होने का नाम ही नहीं ले रही है. फिल्म को लेकर लगातार कई लोग आलोचना कर रहे हैं. इस बीच हाल में आमिर की वाइफ किरण राव ने भी कुछ ऐसा कहा था, जिसके बाद डायरेक्टर संदीप वांगा उनपर नाराज हो गए. यही नहीं उन्होंने जवाब देते हुए आमिर खान को भी इस मामले में लपेट लिया. आइये बताते हैं आपको क्या है पूरा मामला.
आमिर की वाइफ पर भड़के संदीप वांगा
एनिमल फिल्म ने थिएटर में सारे रिकॉर्ड तोड़ने के बाद अब ओटीटी पर भी तहलका मचा रही है. लेकिन इधर फिल्म इंडस्ट्री में लगातार कई लोग फिल्म की कुछ सीन को लेकर पूरी फिल्म को गलत बता रहे हैं. यह बात डायरेक्टर संदीप वांगा लगातर कह रहे हैं. इसी बीच अब उन्होंने आमिर की वाइफ पर अपना गुस्सा जाहिर किया है.
दरअसल हाल में एक ईंटरव्यू के दौरान संदीप ने कहा- अभी मैंने एक आर्टिकल देखा था जिसमे किरण राव फिल्म को गलत बता रही थीं. उनका कहना था फिल्म मिसोजनी को प्रोमोट कर रही है. इसपर संदीप ने कहा- यह सब एक दो सीन को पकड़कर बैठ गए हैं, पूरी फिल्म देखी नहीं और स्टोरी पता नहीं,. मैं तो उनसे काऊंगा पहले आमिर जी से पूछो उन्होंने वो- खंभे जैसी कड़ी है, लड़की है या फुलझड़ी है’ क्यों बनाया था. अब उनका यह बयान वायरल है जो उन्होंने दैनिक भास्कर के रिपोर्टर को दिया था.
Vanga's Sharp Reply to Kiran Rao's Criticism: Kiran Rao said Vanga films promote misogyny, Vanga's reaction : “Toh khambhe jaisi khadi hai ladki hai ya fuljhadi ha kyu banaya Aamir ne”#SandeepReddyVanga #animal #kiranrao #AamirKhan pic.twitter.com/HK85ye6khF
— Box Office Figures (@BoxOfficeFig) February 2, 2024
Animal Box office & OTT Records
उधर बात करें फिल्म की तो बॉक्स ऑफिस पर 550 करोड़ रुपये की ऐतिहासिक कमाई के साथ दूसरी सबसे बड़ी हिंदी फिल्म बनी है. इधर अब ओटीटी पर आने के बाद भी लगातर वर्ल्डवाइड टॉप 10 में ट्रेंड कर रही है. यही नहीं फिल्म नेटफ्लिक्स पर सबसे ज्यादा देखी जाने फिल्म भी बन गई है.