Sanjay Dutt चुनाव लड़ेंगे या नहीं उन्होंने खुद इसका खुलासा कर दिया, पढ़ें पूरी खबर क्या बोले बाबा

बॉलीवुड के बाबा संजू बाबा का नाम पिछले कुछ दिन से सियासी गलियारों में आने का शोर चल रहा है. ऐसा कहा जा रहा था की वह भी इस लोकसभा चुनाव में उतर सकते हैं. लेकिन अब लगातार आ रही खबरों पर खुद संजय दत्त ने बड़ी प्रतिरकिया दे दी है. खुद बता दिया की वो कौन सी पार्टी से चुनाव लड़ेंगे या नहीं और कब लड़ेंगे. आइये बताते हैं अभिनेता ने क्या कहा है जो अब वायरल हो गया.

चुनाव लड़ने की खबर पर क्या बोले संजय दत्त?

जी हां इन दिनों देश में लोकसभा चुनाव का बिगुल बज चुका है,. सभी पार्टियों के नेता चुनाव प्रचार में लग गए हैं. इधर कुछ फिल्म स्टार्स भी सियासी सफर शुरू करते नजर आ रहे. कंगना से लेकर स्वरा और अरुण गोविल भी मैदान में आ गए हैं. हालांकि स्वरा अभी चुनाव नहीं लड़ रही हैं. तो उधर संजय दत्त के चुनाव लड़ने की खबर भी काफी शोर मचा रही थी,

लगातार चल रही खबरों को देखते हुए अब खुद संजू बाबा ने इसपर खुलकर बोल दिया है. संजय ने ट्वीट कर लिखा- मैं अपने राजनीति में शामिल होने की सभी अफवाहों पर विराम लगाना चाहता हूं, मैं किसी पार्टी में शामिल नहीं हो रहा हूं या चुनाव नहीं लड़ रहा हूं. अगर मैं राजनीतिक क्षेत्र में कदम रखने का फैसला करता हूं तो मैं इसकी घोषणा करने वाला पहला व्यक्ति होऊंगा, कृपया इन खबरों पर ध्यान मत दीजिये. अब उनकी यह पोस्ट वायरल है और जनता भी जमकर प्रतिक्रिया दे रही.

संजय दत्त अपकमिंग फिल्मों के नाम?

बात करें संजू बाबा की तो वह केजीएफ से लेकर Leo तक में अपना जलवा दखा चुके हैं, अब आगे भी इस साल वो दो साऊथ की फिल्मों में नजर आने वाले हैं, इसके अलावा हिंदी में भी उनकी कुछ बड़ी फिल्म आनी हैं. 64 साल की उम्र में भी संजय का दमदार अंदाज दर्शकों को दीवाना बना देता है. यही वजह है आज भी उनको डायरेक्टर अपनी फिल्म में लेना चाहता हैं.

Leave a Comment