बॉलीवुड के मुन्ना भाई यानी संजू बाबा इन दिनों कैंसर से जं’ग ल’ड़ रहे हैं. वह अस्पताल में अपना इलाज करा रहे हैं. वहीं उनके फैंस उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना कर रहे हैं. इसी बीच संजू बाबा (Sanjay dutt Photo From Hospital) की एक तस्वीर सामने आई है जिसको देखकर हर कोई हैरान है.
संजू बाबा की जो फोटो सामने आई है उसमे वह काफी पतले और कमजोर नजर आ रहे हैं. वहीं फोटो को देखते ही उनके फैन्स काफी दुखी हो गए हैं और स्वस्थ्य होने की कामना कर रहे हैं.
सोशल मीडिया पर वायरल हुई संजू बाबा की तस्वीर
इन दिनों संजय बाबा अस्पताल में अपना ट्री’टमें’ट करवा रहे हैं. इसी बीच उनकी एक तस्वीर सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है. इस फोटो (Sanjay dutt Photo From Hospital) में संजय दत्त काफी कमजोर नजर आ रहे हैं। इस फोटो के सामने आने के बाद यह हर तरफ वायरल हो गई है. वहीं संजू बाबा को इस हा’लत में देखकर फैंस काफी परेशान हो गए हैं। फोटो में संजय एक डॉक्टर और अपने फैन के साथ नजर आ रहे हैं। ट्री’टमें’ट के दौरान एक्टर का वजन काफी घट गया है।

संजय के फैंस उनके जल्द ही स्वस्थय होने के लिए दुआ मांग रहे हैं। की’मो’थे’रेपी के कारण संजय दत्त के बाल भी काफी झ’ड़ गए हैं। आपको बता दें कि संजय दत्त ने फिलहाल काम से ब्रेक लिया हुआ है। जाहिर है संजय इस फोटो में काफी पतले और काफी कमजोर नजर आ रहे हैं. इस फोटो को देखकर फैन्स बस उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना कर रहे हैं.
मान्यता दत्त ने शेयर की थी फोटो
आपको बता दें कि, इससे पहले मान्यता दत्त ने अपने पति संजय दत्त के साथ सोशल मीडिया पर फोटो शेयर की थी। फोटो के साथ मान्यता ने लिखा था, ‘आज ..मैं परिवार के उपहार के लिए भगवान को धन्यवाद देना चाहता हूं। कोई शिका’यत नहीं.. कोई अनुरोध नहीं.. बस एक साथ रहना है, हमेशा के लिए। अमीन।’

मान्यता दत्त ने इससे पहले भी संजय की एक तस्वीर साझा की थी जिसमें अभिनेता गॉगल्स लगाकर पोज देते नजर आ रहे हैं। फोटो के कैप्शन में मान्यता ने लिखा था, ‘रुक जाना नहीं… तू कहीं हार के… । कां’टों पे चलके मिलेंगे साए बहार के..। हमें अपने जीवन के सबसे अच्छे दिन कमाने के लिए कुछ बु’रे दिनों से ल’ड़’ना होगा! कभी भी हार मत मानना..।’ वहीं अब अस्पताल से सामने आई संजय की तस्वीर को देखकर उनके फैंस काफी परेशान नजर आ रहे हैं.
फिल्मों से लिया ब्रेक
संजय दत्त की अचानक त’बि’यत खराब होने की खबर सामने आने के बाद उनके फैंस काफी नि’रा’श हुए. वह अपनी फिल्मों की शू’टिं’ग कर रहे थे. इसी बीच वह बी’मा’र हुए और जब वह अस्पताल गए तो उनको कैंसर होने की बात सामने आई. पहले वह मुंबई में ही अपना इलाज करा रहे थे.
लेकिन यहां सही इलाज न मिल पाने के बाद वह अमेरिका अपना इलाज करने के लिए निकल गए. अब अस्पताल से उनकी पहली तस्वीर सामने आई है जिसको देखकर फैंस काफी परेशान हो गए.