अब जरूरतमंदों की मदद के लिए आगे आये संजू बाबा, रोजाना 1 हजार परिवारों को खिलाएंगे खाना

देश भर में लॉक डाउन (Lock down In India) के बाद से लगातार बॉलीवुड स्टार्स (Bollywood stars) जरूरतमंद लोगों की मदद के लिए आगे आ रहे हैं. सलमान खान से लेकर अन्य अभिनेता इस संकट की घड़ी में लोगों के लिए मसीहा बनकर आगे आये हैं और सभी के लिए भोजन की व्यवस्था कर रहे. इस कड़ी में संजू बाबा (Sanjay dutt) ने भी लोगों को खाना खिलाने का फैसला लिया है.

रोजाना 1 हजार परिवारों को खाना खिलाएंगे संजू बाबा

कोरोना संकट के बीच हर कोई जरूरतमंद लोगों की मदद के लिए आगे आ रहा है. इसी बीच अब बॉलीवुड अभिनेता संजय दत्त (Sanjay dutt) ने भी लोगों को खाना खिलाने का फैसला लिया है. जी हां सजंय दत्त (Sanjay Dutt) ने न्यूज एजेंसी एएनआई से बात करते हुए कहा, “यह समय पूरे देश में संकट का समय है. हर कोई किसी न किसी तरीके से एक-दूसरे की मदद करने की कोशिश कर कर रहा है, भले ही इसका मतलब घर पर रहना और सोशल डिस्टेंसिंग (social distancing) का अभ्यास करना ही क्यों न हो. मैं भी कुछ लोगों की मदद कर योगदान करने की कोशिश कर रहा हूं.” बताया जा रहा है कि, संजय दत्त (Sanjay dutt) ने सावरकर शेलटर्स नाम की एक संस्था के साथ हाथ मिलाया है और उनके साथ मिलकर रोजाना 1 हजार परिवारों को खाना खिलाने का फैसला लिया है.

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि, सबसे पहले सलमान खान ने यह पहले शुरू की थी. उन्होंने फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े 25 हजार मजदूरों को पैसे देने के साथ ही भोजन की व्यवस्था कराने का एलान किया था. इसके बाद उन्होंने सभी के खाते में पैसे भेजने के साथ ही सबके पास ट्रक भरकर राशन भी भिजवा दिया। इसके अलावा सोनू सूद, कपिल शर्मा सहित अन्य स्टार्स भी लोगों तक खाना पहुंचाने का काम कर रहे हैं.

Leave a Comment