शाहरुख़ के बेटे आर्यन पिछले 20 दिन से अधिक समय से जेल में बंद हैं. आज मंगलवार को उनकी जमनात पर हाई कोर्ट में सुनवाई हो रही है. उधर इस मामले को लेकर फिल्म इंडस्ट्री के बड़े दिग्गज अभी तक शांत हैं. तो कई लोगों ने खुलकर शाहरुख़ और आर्यन का समर्थन किया है. लेकिन कई बड़े स्टार्स और फिल्म मेकर्स की चुप्पी पर अब लोग नाराजगी जाहिर कर रहे हैं.
इसको लेकर अब निर्देशक संजय गुप्ता ने भी नाराजगी जाहिर की है. संजय ने उन लोगों पर गुस्सा जाहिर किया जिन्होंने अब तक इस मामले पर कुछ नहीं बोला है.
जाहिर है अब आर्यन मामले को लेकर भी एक बार फिर बॉलीवुड दो गुटों में बंटा नजर आया. ऋतिक से लेकर सलमान और विशाल डडलानी से लेकर मीका सिंह जैसे स्टार्स ने खुलकर स्पोर्ट किया। तो उधर अक्षय कुमार, अजय देवगन से लेकर शाहरुख़ के बेहद करीबी माने जाने वाले करण जौहर इस मामले पर अब तक चुप्पी साधे हुए हैं.
लेकिन आर्यन और शाहरुख़ को सोशल मीडिया समर्थन मिल रहा है. फैन्स के साथ ही कई बड़ी हस्तियां अब तो खुलकर समर्थन कर रही हैं. जब से समीर वानखेड़े की कार्रवाई और उनकी मंशा पर सवाल खड़े हुए उसके बाद से इंडस्ट्री में हल’चल और बढ़ गई है.
जाहिर है नवाब मलिक के साथ ही एनसीबी के पंच ने ही खुद समीर पर बेहद गं’भीर आरोप लगाए हैं. उधर पहले से ही सवाल उठ रहे थे कि, समीर ने इस केस में प्राइवेट लोगों को ग्वाh कैसे बनया जिसमे से एक भाजपा का कार्यकर्त्ता और नेता निकला था.
तो अब व’सू’ली के आरोप और नवाब मालिक द्वारा खुलासे के बाद से तो खुद समीर वानखेड़े की मुश्किल बढ़ गई है.
इस बीच निर्देशक संजय गुप्ता ने हाल ही में ट्वीट कर फिल्म स्टार्स पर नाराजगी जताई। उन्होंने लिखा- ‘शाहरुख खान फिल्म इंडस्ट्री के हजारों लोगों को रोजगार और जिंदगी देते आए हैं।
वो फिल्म इंडस्ट्री की हर परेशानी में खड़े रहे हैं, लेकिन इस सं’कट की घड़ी में इसी फिल्म इंडस्ट्री के लोगों की चुप्पी किसी शर्म’नाक बात से कम नहीं है।’
यही नहीं उन्होंने एक और ट्वीट किया जिसमे लिखा- आज उसका बेटा है, कल मेरा या तुम्हारा होगा.. क्या तब भी इस बुज’दिल से चुप रहोगे। साथ ही उन्होंने एक अन्य ट्वीट में मीडिया ट्रायल को लेकर भी नाराजगी जताई है.
जाहिर है इससे पहले भी कई स्टार्स शाहरुख़ के समर्थन में खुलकर बोले हैं. लेकिन अब समीर वानखेड़े पर ही आरोप लगने के बाद से तो अब लोग पूरी तरह से शाहरुख़ और आर्यन के साथ खड़े नजर आने लगे हैं.
आर्यन मामले पर बोलने वालों में- रितिक रोशन, मीका सिंह, हंसल मेहता, रवीना टंडन, स्वरा भास्कर, विशाल डडलानी समेत कई बड़े नाम शामिल हैं. इन लोगों ने खुलकर समर्थन किया है. लेकिन इंडस्ट्री के कई बड़े लोग अभी भी मामले पर शांत हैं.