NCB पर भ’ड़के संजय, कहा-एजेंसी का काम इंटरनेशनल ड्र’ग रै’कट पकड़ने का है लेकिन वो बॉलीवुड के पीछे

सुशांत मामले में ड्र’ग्स कने’क्श’न सामने आने के बाद से फिल्म इंडस्ट्री में खल’ब’ली मची हुई है. तो वहीं एनसीबी दीपिका, रकुल, सारा समेत कई बड़ी अभिनेत्रियों को समन भी जारी कर चुकी है. इस सिलसिले में आज रकुल प्रीत और दीपिका की मैनेजर करिश्मा से एनसीबी ने कई घंटे तक पूछताछ भी की. तो अब इन सब मामले को लेकर संजय राउत (Sanjay raut Angry on NCB) भी होनी प्रतिक्रिया दी है.

जी हां अभिनेत्रियों के ऊपर एनसीबी का शि’कं’जा क’सता देखते हुए अब संजय राउत भी कूद पड़े हैं. राउत ने एनसीबी की जांच को लेकर बड़ा बयान दिया है जिसको लेकर अब और हल’चल मच सकती है. तो आइये आपको बताते हैं कि, आखिर संजय ने क्या कहा है.

एनसीबी का काम अंतर्राष्ट्रीय सीमा पर है और वो बॉलीवुड के पीछे पड़े हैं

जी हां पिछले काफी समय में हर मामले में टां’ग ल’ड़ा रहे शिवसेना नेता संजय राउत अब ड्र’ग्स मामले में भी कूद पड़े हैं. संजय राउत (Sanjay raut angry on NCB) ने ड्रग्स मामले में हो रही अभिनेत्रियों की जांच और एनसीबी की पूछताछ को लेकर बड़ा बयान दिया है. संजय ने आजतक संग खास बातचीत में बॉलीवुड स्टार के ड्र’ग कने’क्श’न की जांच पर कहा है कि यह जांच बॉलीवुड को बद’नाम करने के लिए और उसे ख’त्म करने के लिए है.

अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए संजय राउत ने कहा, “एनसीबी का काम ड्र’ग का’र्टे’ल्स की जांच करना है. जो अंतरराष्ट्रीय सीमाओं से आते हैं. लेकिन वे बॉलीवुड में लोगों की जांच कर रहे हैं. ऐसा लग रहा है कि बॉलीवुड में कोई काम नहीं चल रहा है, हर कोई ड्र’ग्स ले रहा है. वे बॉलीवुड को बद’नाम कर रहे हैं और इसे ख’त्म करने की कोशिश कर रहे हैं. अपनी बात आगे जारी रखते हुए संजय राउत ने कहा कि ड्र’ग मामले की जांच विवे’कपू’र्ण तरीके से की जानी चाहिए. जब तक आपके पास ठो’स सबूत न हों, किसी को भी ड्र’ग्स जैसी बद’ना’मी का सामना नहीं करना चाहिए.”

राउत बोले- कुछ लोग हमारी संस्कृति को खराब करने की कोशिश कर रहे

जया बच्चन द्वारा थाली में छे’द करने और ड्र”ग्स मामले को लेकर दिए गए बयान का अब संजय राउत (Sanjayn raut Support Jaya Bachchan) ने समर्थन किया है. हाल ही में समाचार एजेंसी एएनआई से बातचीत में राउत ने कहा, “कुछ लोग फिल्म इंडस्ट्री के बारे में बु’रा-भला कह रहे हैं. यह न केवल फिल्म उद्योग बल्कि हमारी संस्कृति-परंपरा को भी बद’ना’म कर रहे हैं. ड्र’ग रै’के’ट क्या राजनीति या किसी अन्य क्षेत्र में नहीं है? इसे रोकना सरकार के साथ-साथ हम लोगों की भी जिम्मेदारी है.”

आपको बता दें कि, इससे पहले कई लोग जया बच्चन के बयान का समर्थन कर चुके हैं. तो वहीं कई लोग उनके बयान की जम’कर आलोचना कर रहे हैं. यही जया बच्चन के बयान को लेकर लोगों ने महानायक अमिताभ को भी ट्रो’ल कर दिया।

Leave a Comment