मुंबई पुलिस द्वारा कंगना को समन भेजे जाने पर आया संजय राउत का बयान, कहा- कोर्ट ने आदेश दिया है..

बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना इन दिनों काफी सुर्ख़ियों में हैं. वह लगातार अलग-अलग मुद्दों को लेकर महाराष्ट्र सरकार पर ह’मला’वर नजर आ रही हैं. लेकिन अब उनके इन बयानों को लेकर उनके सामने एक मुसी’बत आ गई है. बांद्रा कोर्ट के आदेश के बाद कंगना और उनकी बहन के खिलाफ रा’जद्रो’ह का मुक’दमा दर्ज हो गया जिसके सिलसिले में मुंबई पुलिस ने उनको समन भेजा है. तो अब समन भेजे जाने के मामले पर संजय राउत (Sanjay raut react on Kangana FIR) का बयान सामने आया है. राउत ने एक तरह से मामले पर तंज किया और कहा कि, इसमें उनका कोई हाथ नहीं है.

संजय राउत बोले- एफआईआर का आदेश कोर्ट ने दिया है

आपको बता दें कि, कंगना पर समाज में धार्मिक भावना भ’ड़का’ने और समाज मे द्वे’ष निर्माण करने का आरोप लगा है. वहीं शिवसेना नेता संजय राउत (Sanjay Raut react on Kangana FIR) ने कंगना पर सीधे टिप्प’णी करने से बचते हुए कहा कि, कंगना पर कोर्ट ने आदेश दिया है. तो कानून के तहत का’र्यवा’ई की गई है. कानून तो’ड़ेंगे तो उस पर का’र्रवा’ई होगी.

Kangana vs Shivsena

मुंबई पुलिस ने दोनों बहनों को जारी किया है समन

बांद्रा पुलिस स्टेशन में दर्ज एफआईआर के बाद कंगना को सोमवार और रंगोली को मंगलवार को समन (Mumbai Police summoned Kangana and Rangoli) जारी किया है. कंगना ने ट्विटर पर जवाब देते हुए कहा किइस ट्वीट में कंगना ने मुंबई पुलिस को पेंग्वीन सेना कहा है. गौरतलब है कि कंगना के निशा’ने ठाकरे परिवार और मुंबई पुलिस है.

FR Registered on Kangana in Bandra police station

शिकायतकर्ता साहिल ने पुलिस की जांच और कंगना को तल’ब किए जाने पर संतोष जताया है. शिकायतकर्ता साहिल का कहना है कि कंगना ने समाज को बाटने का काम किया इसलिए कानून अब अपना काम कर रहा.

कंगना एक बार फिर मुंबई पुलिस से टक्कर लेने के लिए तैयार है

रिपोर्ट्स के मुताबिक, मुंबई पुलिस के पूर्व एसीपी का कहना है कि मुंबई पुलिस ने समन जारी किया है और कंगना के पास कानूनी रास्ता उपलब्ध हैं. हांलाकि अभिव्यक्ति की आज़ादी के नाम पर समाज मे फु’ट डालने जैसे संदेश, पोस्ट से द्वे’ष बढ़ता है. कंगना के लाखों फॉलोवर है ऐसे पर उनका कहा गया वक्तव्य समाज पर असर छोड़ता है.

Kangana tweet on Mumbai Police

कंगना के अलावा बॉलीवुड की कई नामी अभिनेत्रियों ने कई पुरस्कार हासिल किए पर इस तरह की भाषा किसी की नहीं रही. कंगना अपना निजी स्वार्थ भी साध रही है. ऐसा भी निष्कर्ष निकाला जा सकता है. कंगना पर आई नई मुसीबत पर कंगना के पास कानूनी विकल्प खुला है और वो अग्रिम जमानत भी ले सकती है. या हाई कोर्ट में एफआईआर र’द्द करने की याचिका कर सकती है. हांलाकि कंगना के तेव’र से तो यही लगता है कि कंगना एक बार फिर मुंबई पुलिस से ट’क्क’र लेने के लिए तैयार है.

Leave a Comment