सीएम योगी और अक्षय की मुलाकात पर संजय राउत ने कसा तंज, कहा- वो तो आम लेकर..

उत्तर प्रदेश में फिल्म सिटी बनाये जाने के एलान के बाद सीएम योगी पहली बार मुंबई पहुंचे। मुंबई के ट्राइडेंट होटल में सीएम योगी ने उद्योगपतियों और फिल्म स्टार्स से मुलाक़ात की. वहीं अब सीएम योगी के मुंबई दौरे से महाराष्ट्र की राजनीति में हड़’कंप मचा हुआ है. महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे (Udhav Thackrey) ने कहा है कि वह राज्य से किसी को ‘जब’रन’ कारोबार नहीं ले जाने देंगे. तो वहीं संजय राउत (Sanjay raut Takes on Akshay Kumar) ने अक्षय कुमार और सीएम योगी की मीटिंग को लेकर तंज कसा.

संजय राउत ने कहा कि, अक्षय कुमार सीएम योगी से मिले हैं. महाराज जी तो 5 स्टार होटल में ठहरे हैं उनके लिए अक्षय कुमार आम लेकर गए होंगे। यही नहीं राउत (Sanjay Raut takes on Akshay) ने आगे कहा, ‘दक्षिण भारत में फिल्म इंडस्ट्री भी काफी बड़ी है। पंजाब और पश्चिम बंगाल में भी फिल्म सिटी हैं। क्या योगी जी वहां जाएंगे और वहां के डायरेक्टर/आर्टिस्ट से बात करेंगे या फिर वह केवल मुंबई में ही यह करना चाहते हैं।’

sanjay raut on akshay or CM Yogi Meeting

आपको बता दें कि, योगी आदित्यनाथ के मुंबई दौरे से महाराष्ट्र सरकार में हल’चल काफी बढ़ गई है. एक के बाद एक कई नेताओं के बयान सामने आ चुके हैं. शिवसेना के साथ ही एनसीपी नेता नवाब मलिक ने कहा, ‘मुख्यमंत्री योगी यूपी में बॉलीवुड जैसी फिल्म सिटी बनाने की बात कर रहे हैं, अच्छी बात है लेकिन यह समझ लेना कि 100 साल से मुंबई को मिला बॉलीवुड का दर्जा खत्म हो जाएगा, लोग पूरी तरह से अन्य राज्यों में चले जाएंगे। बॉलीवुड के दर्जे को कोई खत्म नहीं कर सकता।

कांग्रेस नेता ने भी दी अपनी प्रतिक्रया

मुंबई फिल्म सिटी पर मचे घमा’सान पर मुंबई कांग्रेस नेता संजय निरूपम ने कहा, ‘बॉलीवुड को कोई कहीं नहीं ले जा सकता। और ना ही यह किसी सरकार या राजनीतिक पार्टी के संरक्षण की मोहताज है। सिनेमा के दीवानों ने अपनी मेहनत से इस विराट दुनिया को बसाया है और यह इंटरनल प्रक्रिया सौ वर्षों से जारी है। नेता लोग इसे शिफ्ट करने या बचाने के मुगालते में ना रहें।

CM योगी पहुंचे मुंबई, shivsena ne jatai narajgi

अक्षय कुमार ने सीएम योगी से की अहम चर्चा

बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार ने मंगलवार को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुंबई में मुलाकात की। इस दौरान की एक फोटो सामने आई जिसमें अक्षय और योगी आदित्यनाथ बातचीत करते नजर आए । बताया जा रहा है कि मीटिंग के दौरान अक्षय कुमार ने अपनी आगामी फिल्म राम सेतु को लेकर सीएम योगी से चर्चा की। वहीं अक्षय और सीएम योगी की यह तस्वीर सोशल मीडिया पर भी काफी चर्चा में है और हर कोई इसको लेकर अपनी-अपनी प्रतिक्रिया दे रहा है. तो वहीं शिवसेना काफी भड़’की हुई नजर आ रही है और उन्होंने आरोप लगाया है कि, योगी फिल्म सिटी को शिफ्ट करने का प्लान कर रहे हैं.

akshay kumar meeting with CM Yogi

अक्षय कुमार ने दिवाली के मौके पर अपनी फिल्म राम सेतु का ऐलान किया था। फिल्म का निर्देशन अभिषेक शर्मा कर रहे हैं। इस फिल्म में राम सेतु ब्रिज की कहानी को बयां किया जाएगा।

मनसे ने पोस्टर जारी कर कहा-देखो ठ’ग आया है..

उद्धव ठाकरे के साथ ही महाराष्ट्र नव निर्माण सेना के नेता ने भी नाराजगी जताई. ठाकरे ने कहा कि महा’मा’री के कारण अर्थव्यवस्था को झट’का लगा लेकिन अब वह धीरे-धीरे पटरी पर आ रही है. उन्होंने कहा कि महा’मा’री के कारण बनी स्थिति स्थायी नहीं है और आर्थिक गति’वि’धियां बहा’ल हो जाने पर धन प्रवाह भी शुरू हो जाएगा. उधर, महाराष्ट्र नव निर्माण सेना (MNS) ने योगी आदित्यनाथ के खिलाफ मुंबई में पोस्टर्स लगवाए हैं, जिसमें उन्हें ऐसा ठ’ग कहा गया है, जो मुंबई से फिल्म इंडस्ट्री ले जाने आया है.

मनसे ने पोस्टर जारी कर कहा-देखो ठग आया है..

फिल्म सिटी को शिफ्ट करने पर उद्धव ठाकरे दे चुके हैं चुनौ’ती

जाहिर है इससे पहले भी महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने योगी को चुनौ’ती दी थी. ठाकरे ने कहा था कि अगर हि’म्म’त है तो मुंबई की फिल्म सिटी को यूपी ले जाकर दिखाएं. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मु्ंबई पहुंचे और बुधवार को मुंबई में फिल्मी हस्तियों के साथ बैठक करने जा रहे हैं.

इस बैठक से पहले वरिष्ठ कांग्रेस नेता और महाराष्ट्र के लोक निर्माण मंत्री अशोक चव्हाण ने मंगलवार को गं’भी’र आरोप लगाया है. अशोक चव्हाण ने कहा कि बीजेपी बॉलिवुड का एक टुकड़ा इस उत्तरी राज्य में ले जाने का ष’ड्यं’त्र रच रही है.

Leave a Comment