TBAUJ 4 High Points: शाहिद और कृति की फिल्म की 4 खास बात जो सुपरहिट करा सकती हैं, पढ़ें डिटेल

इन दिनों शाहिद और कृति की जोड़ी जबरदस्त चर्चा में बनी है. उसकी वजह है अपकमिंग फिल्म ‘तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया’. इस फिल्म का दर्शक काफी बेसब्री से इन्तजार कर रहे हैं. दिलचस्प बात यह है की अब फिल्म वैलेंटाइन वीक में आ रही है. ऐसे में रोमांटिक कॉमेडी फिल्म होने के चलते लव बर्ड्स को यह काफी ज्यादा पसंद आने वाली है. साथ ही इसमें कुछ खास बात हैं जो सुपरहिट बना सकती हैं.

TBAUJ 4 High Points:

फ्रेस जोड़ी और धांसू कहानी

अमित जोशी और आराधना शाह द्वारा डायरेक्ट की गई फिल्म TBAUJ 9 फरवरी को रिलीज हो रही है. फिल्म में बिलकुल नई और रिफ्रेशिंग जोड़ी नजर आने वाली है. पहली बार एकदम अलग कहानी के साथ शाहिद और कृति सैनन स्क्रीन शेयर करने वाले हैं. अब तक फिल्म को लेकर दर्शकों में क्रेज अच्छा बना हुआ है. फिल्म के ट्रेलर ने जो कहानी दिखाई है उसने ही लोगों को उत्सुक कर दिया है.

फिल्म का म्यूजिक

शाहिद और कृति की फिल्म की दूसरी सबसे खास बात है इसका म्यूजिक. फिल्म के अब तक तीन गाने रिलीज हुए हैं. तीनों ने आते ही धूम मचा दी है. इंस्टाग्रा से लेकर यूट्यूब शॉर्ट्स तक हर तरफ इस फिल्म के गाने वायरल हैं. लोग जमकर इन गानों पर वीडियो बना रहे हैं. पुरानी याद और नई वाइब वाले म्यूजिक ने यूथ को क्रेजी बना रखा है. फिल्म का ं म्यूजिक इसक सक्सेस में अहम् रोल प्ले करने वाला है.

यह भी पढ़ें: Teri Baton Mai Aisa Uljha Jiya Trailer: खूबसूरती देखकर प्यार में पड़े शाहिद, शादी करने चले तो खुला राज

रोबोट वाली रोमेंटिक कॉमेडी का प्लाट

फिल्म का प्लॉट भी काफी मजेदार है जोकि दर्शकों को उत्सुक करने के लिए काफी है. पहली बार ऐसा देखने को मिलेगा जब कोई एक्टर एक रोबोट के प्यार में पड़ गया है और उसके साथ रोमांस भी कर रहा है. यही नहीं वह उससे शादी करने का भी मन बना चूका है, लेकिन जब शादी की बात आती है तब उसका असली राज खुल जाता है.

सिनेमेंटॉग्रफी और लोकेशन

फिल्म की चौथी खास बात है इसकी सिनेमेटोग्राफी और शानदार लोकेशन. जाहिर है जब भी कोई फिल्म बड़े परदे पैर देखने जाता है, तो या तो वो उसका फैन होता है या फिर शानदार म्यूजिक और धांसू विजुअल के लिए पहुँचता है. शाहिद और कृति की फिल्म में भी यह सबसे खास बात है. जोकि ट्रेलर और गानों में देखने को मिल रही है. शानदार लोकेशन पर फिल्म शूट हुई है. साथ ही इसकी शूटिंग यानि सिनेमेटोग्राफी अद्भुत और दिमाग को सुकून देने वाली है.

Leave a Comment