भारत में मुसलामानों को जितनी सुरक्षा और आजादी मिली है वह दुनिया में एक मिसाल है-शाहनवाज हुसैन

देश में एक तरफ जहां लोग कोरोना के बढ़ते प्रभाव से परेशान हैं. तो वहीं इसी बीच दिल्ली अल्पसंख्यक आयोग के चेयरमैन जफरुल इस्लाम खान (Zafarul Islam Khan) द्वारा लिखी गई पोस्ट के बाद से काफी हंगामा देखने को मिल रहा है. इसी बीच अब भाजपा प्रवक्ता शाहनवाज हुसैन (Shahnawaz Hussian) ने इस्लाम खान के बयान को करारा जवाब देते हुए बाद बात कही. उन्होंने कहा कि, भारत में मुस्लमान (Muslims in India) जितने सुरक्षित और आजाद हैं वह दुनिया भर में एक मिसाल है.

मुसमलानों को पूरी दुनिया में सबसे ज्यादा इज्जत और सुरक्षा भारत में मिली

Shahnawaj hussain Statement

दिल्ली अल्पसंख्यक आयोग के चेयरमैन (Zafarul Islam Khan) द्वारा लिखी गई फेसबुक पोस्ट के बाद से हर तरफ हलचल देखने को मिल रही है. वहीं, भारत में हिंदु मुसलमान के नाम पर राजनीति कर रहे लोगों पर निशाना साधते हुए BJP प्रवक्ता शाहनवाज हुसैन (Shahnawaz Hussian) ने कहा कि- पूरी दुनिया में जितनी इज्जत मुसमानों को भारत में मिली हैं, उतनी किसी दुनिया में नहीं है. अरब देश खुद एक-दूसरे को मा’र रहे हैं. यहां सब्जी को लेकर मामूली झगड़ा हो गया तो आप पूरे हिन्दू को बदनाम कर देंगे. शाहनवाज हुसैन ने ये बयान news18 न्यूज चैनल में एक डिबेट के दौरान कही. वहीं अब इसकी काफी चर्चा हो रही है और लोग अपनी-अपनी प्रतिक्रया दे रहे हैं.

शहनवाज हुसैन का ब्यान सुनने के लिए लिंक पर क्लिक करें: https://twitter.com/ShahnawazBJP/status/1255218315062108166

भारत में मुसलमान जितना सुरक्षित हैं वह दुनिया के लिए एक मिसाल है

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि, जफरूल इस्लाम खान के इस फेसबुक पोस्ट की भाजपा ने जमकर आलोचना की है. बीजेपी नेता सैय्यद शाहनवाज हुसैन (shahnawaz Hussian) ने कहा है कि ये चिट्ठी देश की छवि बिगाड़ने की दुर्भाग्यपूर्ण कोशिश है. शाहनवाज हुसैन ने ट्वीट कर कहा, “कुवैत के नाम दिल्ली अल्पसंख्यक आयोग के चेयरमैन डॉ जफरुल इस्लाम खान की एक चिट्ठी हैरान करने वाली है. हिंदुस्तान के मुसलमान जितने सुरक्षित और आजाद हैं, वो दुनिया के लिए मिसाल है. नफरत से भरी ऐसी चिट्ठी से देश की छवि बिगाड़ने की कोशिश अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण है. “

Leave a Comment