शाहरुख ने समीर वानखेड़े से लगाई थी गुहार.. फिर भी नहीं माना था अफसर, अब वसूली के आरोप में नप गए!

किंग खान के बेटे को जेल भेजने वाले अफसर समीर वानखेड़े इन दिनों बड़ी मुसीबत में फंसे हुए हैं. आर्यन मामले में अब उनकी उलटी गिनती शुरू हो गई है, जिससे बचने के लिए वह है कोर्ट की शरण में जा पहुंचे हैं. इसी बीच अब हाल में एक बड़ा खुलासा हुआ और शाहरुख और वानखेड़े के बीच हुई चैट सामने आ गई. इसमें दिखाई दे रहा है कि शाहरुख ने कई बार बेटे के बेगुनाह होने की बात कहकर अफसर से जेल न भेजने की मिन्नतें की थीं. लेकिन वह नहीं माने. अब सीबीआई उनके कारनामों का खुलासा कर रही है.

शाहरुख और समीर की चैट कहां से सामने आई?

गौरतलब है कि, जब आर्यन खान को गिरफ्तार किया गया था उसके बाद हर तरफ यह चर्चा थी. एक से एक आरोप लगे और फिर जेल जाना पड़ा, लेकिन बाद में आर्यन निर्दोष साबित हुए और अब उनको गिरफ्तार करने वाला अफसर समीर ही सीबीआई के शिकंजे में आ गया है.

यह भी पढ़ें: आर्यन को पकड़ने वाले वानखेड़े अब बचने के लिए पहुंचे हाईकोर्ट, क्या CBI के शिकंजे से बच पाएंगे अफसर?

वानखेड़े पर भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप लगे हैं. इसके बाद अब वह है कोर्ट पहुंचे और शाहरुख के साथ हुई बातचीत की चैट खुद वानखेड़े ने हाईकोर्ट में दायर की है. इस चैट के मुताबिक समीर वानखेड़े ये बताना चाह रहे हैं कि आर्यन के साथ कोई गलत नहीं किया है. साथ ही वो बता रहे हैं कि उनके सीनियर के आदेश पर ही ये काम किया है.

शाहरुख और वानखेड़े के बीच क्या बातचीत हुई?

बता दें कि शाहरुख ने समीर को Whatsapp चैट में बार-बार अपने बेटे आर्यन का जेल में ध्यान रखने की अपील की है. एक्टर ने कई दफा वानखेड़े से गुजारिश करते हुए लिखा है कि -प्लीज आर्यन पर थोड़ा नरम रहना..

सामने आई Whatsapp चैट में शाहरुख खान ने लिखा कि मैं पूरी कोशिश करूंगा कि आर्यन खान ऐसा इंसान बनेगा, जिसपर आपको और मुझे गर्व होगा. ये घटना उसके जिंदगी की टर्निंग पॉइंट होगी. हमें ईमानदार और मेहनती युवाओं की आवश्यकता है. जो देश को आगे लेकर जा सकें. वह गलत नहीं है इसलिए उसे जेल में न भेजो, वह वहां परेशान हो जायेगा.

Leave a Comment