Vikram Rathore बनकर शाहरूख ने हिला डाला पूरा बॉक्स ऑफिस, मात्र 10 दिन में हो गई 800 करोड़ की कमाई

शाहरुख खान ने साल 2023 को अपना बना लिया है. 4 साल बाद उन्होंने भले कमबैक किया, लेकीन ऐसा जिसके सामने साऊथ से लेकर हॉलीवुड वाले सब ढेर हो गए. बाहुबली से लेकर पुष्पा और केजीएफ से लेकर पठान तक हर कोई Vikram Rathore के आगे घुटने टेकता नजर आया. जवान फिल्म ने मात्र 10 दिन में वर्ल्डवाइड इतना कलेक्शन कर लिया है जितना हिंदी से लेकर साऊथ की फ़िल्में नहीं कर पाई थीं. यहाँ तक की खुद शाहरुख़ ने अपनी ही फिल्म पठान का रिकॉर्ड तोड़ दिया है.

10 दिन में जवान का बॉक्स ऑफिस 800 करोड़

जी हां तमिल सिनेमा के यंग डायरेक्टर एटली ने फिर से अपना सुपर टैलेंट साबित कर दिया. 10 साल के छोटे से करियर में एटली ने महज 5 फिल्म बनाया और सभी ब्लॉकबस्टर रही हैं, जवान तो अब मेगा ब्लॉकबस्टर बन गई है, इस फिल्म ने भी महज 10 दिन के अंदर ही वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर 800 करोड़ का आंकड़ा छू लिया है. यह अपने आप में ऐतिहासिक है. इतनी तेज तो बड़ी बड़ी फ़िल्में यह नंबर हासिल नहीं कर पाई थीं.

विक्रम राठौर बनकर शाहरुख़ खान ने ऐसा धूम मचाया कि, जनता दीवानी बन गई. देश से लेकर दुनिया तक हर कोई बस शाहरुख़ के लुक्स और उनकी एक्टिंग का दीवाना बना जा रहा है. हर दिन एक नया रिकॉर्ड कायम हो रहा है. इसी ऐतिहासिक और बम्पर रिकॉर्ड के साथ अब जवान देश की नंबर 1 फिल्म बन चुकी है.

जवान फिल्म हिंदी कलेक्शन

वहीं अगर बात करें शाहरुख़, नयनतारा, दीपिका और विजय सेतुपति स्टारर फिल्म जवान के हिंदी कलेक्शन की तो यहाँ भी फिल्म धूम मचा रही है. महज 11 दिन में सबसे तेज 400 करोड़ बॉक्स ऑफिस का रिकॉर्ड बना दिया है. खुद शाहरुख़ की पठान फिल्म ने 12 दिन में यह नंबर हासिल किया था.

वहीं बाहुबली 2, पुष्पा, केजीएफ और अन्य फिल्म भी जवान से काफी पीछे रह गई हैं. इन फिल्मों को हिंदी में 400 करोड़ कलेक्शन करने में 12-15 दिन का समय लगा था. यानी शाहरुख़ ने Vikram Rathore बनकर बाहुबली, रॉकी भाई, पुष्पा समेत अन्य सभी को पीछे छोड़ दिया है. इससे आप शाहरुख़ के क्रेज और उनकी दीवानगी का अंदाजा लगा सकते हैं. 56 की उम्र में शाहरुख़ ने जो स्वैग और दमदार अंदाज दिखाया है उसने दुनिया भर के दर्शकों को दीवाना बना दिया,

Leave a Comment