Dunki India Collection: ओपनिंग वीक में शाहरुख़ की फिल्म का रहा जलवा, जाने 4 दिन में कितनी कमाई हो गई

शाहरुख़ खान की तीसरी फिल्म Dunki भी धूम मचा रही है. इस साल शाहरुख़ का जलवा दुनिया भर में देखने को मिला. उनकी फिल्मों को देश और विदेश हर जगह जमकर जनता का प्यार मिला जिसकी वजह से इस साल ही नहीं सिनेमा के इतिहास के सबसे बड़े सुपरस्टार बनकर शाहरुख़ उभरे हैं. एक साल में तीन तीन ब्लॉकबस्टर फिल्म देकर शाहरुख़ ने इतिहास रच दिया. आइये आपको बताते हैं चार दिन में डंकी फिल्म की कितनी कमाई हो गई है.

Dunki India Collection ओपनिंग वीक में कितना हो गया?

राजकुमार हिरानी और शाहरुख़ की जोड़ी ने कमाल कर दिया है. पहली बार दोनों साथ आये और पहली ही बार में जनता का दिल जीत लिया. फिल्म बेहद खूबसूरत और दिल को छू लेने वाली है. यही वजह है बॉक्स ऑफिस पर भी फिल्म का जलवा दिखाया दे रहा है. अब ओपनिंग वीकेंड में फिल्म का आंकड़ा 100 करोड़ पार हो गया है.

मेगा एक्शन फिल्म सालार के साथ क्लैश के बाद भी फिल्म काफी अच्छा परफॉर्म कर रही है. कॉमेडी और सोशल ड्रामा फिल्म का इतना हंडार कलेक्शन भी शाहरुख़ के स्टारडम की वजह से हुआ है. फिल्म ने पहले दिन 30 करोड़ की ओपनिंग ली थी. इसके बाद 22 करोड़, 28 करोड़ और फिर संडे को 32 करोड़ के करीब कलेक्शन हुआ है. इस तरह से चार दिन में कुल कलेक्शन करीब 110 करोड़ का हुआ है. यानी ओपनिंग वीकेंड में फिल्म 100 करोड़ क्लब में शमल हो गई है. यह नंबर अब सोमवार को और बढ़ने वाला है.

Dunki Worldwide Collection कितना हुआ?

अब अगर बात करें फिल्म के वर्ल्डवाइड कलेक्शन की तो यह 200 करोड़ पहुँच गया है. फिल्म में शाहरुख़ के साथ ही तापसी और विक्की कौशल की एक्टिंग की काफी तारीफ हो रही है. हालांकि विक्की का रोल फिल्म में काफी छोटा है. लेकिन उनके कैमियो ने ही दर्शकों का दिल ज्यादा जीत लिया है. इसके अलावा बोमन ईरानी, अनिल ग्रोवर और विक्रांत कोचर का रोल भी काफी दमदार है जो दर्शकों को काफी पसंद आ रहा. यही वजह है डंकी विदेशों में भी काफी अच्छा परफॉर्म कर रही है.

Leave a Comment