महान सख्शियत और भारत की शान लता दीदी के जाने से हर आंख नम है. अं’तिम दर्शन करने पहुंचे हर इंसान की आंख नम थी और मन बेहद दुखी. प्रधानमंत्री मोदी ने भी अं’तिम विदाई के दौरान पहुंचकर श्र’द्धां’जलि दी. अमिताभ बच्चन से लेकर शाहरुख़ खान और सचिन तेंदुलकर से लेकर महाराष्ट्र के सीएम हर कोई उनको नमन करने पहुंचा था.
इस दौरान एक बेहद खूबसूरत तस्वीर देखने को मिली जब शाहरुख़ ने लता दीदी के लिए दुआएं मांगी। शाहरुख़ की यह तस्वीर हर किसी का दिल जीत रही है और लोग उनकी प्रशंसा करते हुए अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं.
लेकिन भाजपा के एक नेता ने इस फोटो को शेयर करते हुए इतनी श’र्म’नाक बात कही जिसके बाद अब उनकी जमकर आलोचना हो रही है.
जाहिर है लता दीदी के गुजर जाने से हर कोई दुखी है. वह भारत की शान थीं. अं’ति’म दर्शन के लिए हजारों लोगों की भीड़ देखने को मिली. वहीं शिवजी पार्क में सभी बड़ी हस्तियां पहुंची और उनको श्र’द्धां’जलि दी.
इस दौरान सभी की आंखें नम थीं और चेहरे पर दुख. उधर शाहरुख खान भी लता मंगेशकर के अं’ति’म दर्शन में पहुंचे. शाहरुख़ ने इस दौरान उनको नमन किय और फिर हाथ जोड़कर दुआ पढ़ी.
अब शाहरुख़ की इन फोटो को शेयर कर भाजपा के एक नेता ने जो लिखा वह बेहद ही श’र्म’नाक और अप’मान’जनक है. उनका ट्वीट अब वायरल हो रहा है और लोग उनकी जमकर आलोचना कर रहे.
दरअसल जब शाहरुख अपनी मैनेजर के साथ लता मंगेशकर को श्र’द्धां’जली देने पहुंचे थे तो उन्होंने उस वक्त सिंगर के लिए दुआ पढ़ी और फिर मास्क नीचे करके लता मंगेशकर के पैर के पास फूं’क मा’री, जो दुआ के बाद करते हैं.
लेकिन शाहरुख के इस फूं’क मा’रने वाले मोमेंट को कैप्चर करके लोग कमेंट कर रहे हैं कि शाहरुख ने थू’का है. इसमें हरियाणा के भाजपा आईटी सेले के हेड अरुण यादव का नाम शामिल है जिन्होंने वीडियो को शेयर कर गलत बात लिखी.
देखते ही देखते Tweet वायरल हो गया और लोगों ने जमकर फ’ट’कार लगाई. अब इस कमेंट और वीडियोज के वायरल होने के बाद स्वरा भास्कर से लेकर अशोक पंडित जैस कई बड़े नाम शाहरुख़ के सपोर्ट में आए हैं.
फिल्म निर्देशक अशोक पंडित ने ट्वीट कर लिखा- शाहरुख खान पर लता मंगेशकर के अं’ति’म संस्कार में थू’क’ने का आरोप लगाना गलत है. जो ऐसा कर रहे हैं उन्हें शर्म आनी चाहिए. उन्होंने दुआ मांगी और फिर सिंगर की आ’त्मा की शांति के लिए फूं’का. हमारे देश में ऐसे नफ’रत नहीं फैलाई जा सकती.
तो वहीं स्वरा भास्कर ने भी भाजपा नेता को फ’ट’कार लगाते हुए ट्वीट किया. उन्होंने लिखा- ‘हर रोज ये नफ’रती चिं’टू अपनी नफ’रत को जहा’लत में छुपाकर अपनी तं’ग दिली का सबूत देते हैं. शाहरुख तो फिर भी दुआ फूं’क रहे हैं पर इन नफ’रती लोगों की मानसिकता इस देश से बाहर थू’के जाने लायक ही है.’
अब स्वरा का यह ट्वीट भी काफी वायरल हो रहा है और हजारों लोग इसपर प्रतिक्रिया देते नजर आ रहे. बता दें कि, लता मंगेशकर ने 92 की उम्र में आखिरी सांस ली.
वह 8 जनवरी से मुंबई के ब्री’च कैं’डी अस्पताल में भर्ती थीं. करीब एक महीने से उनका इला’ज चल रहा था फिर शनिवार को बेहद दुखद खबर सामने आई जिसने हर किसी को हैरान कर दिया. देखते ही देखते सोशल मीडिया पर हर कोई अपना दुःख जाहिर करता नजर आया.