शारजाह से मुंबई में लैंड हुए शाहरुख, कस्टम अधिकरियों ने रोक लिया.. फिर 7 लाख जुर्माना देना पड़ गया

बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान पिछले काफी समय से हर तरफ चर्चा में हैं. इसकी वजह है उनकी आने वाली फिल्में जिसका फैन्स बेसब्री से इंतजार कर रहे. तो इधर अब एक नया और हैरान करने वाला मामला सामने आया जब वह मुंबई एयरपोर्ट पर लैंड हुए. दरअसल शाहरुख (Shahrukh Stopped By Custom) आज दुबई के शारजाह से मुंबई पहुंचे, इसके बाद ही खबर आई कि उन्हें कस्टम अधिकारियों ने रोक लिया है. यह जानकारी सामने आते ही सोशल मीडिया पर हल’चल तेज हो गई.

हर किसी की अपनी प्रतिक्रिया आने लगी. फैन्स से लेकर आम लोग जानना चाह रहे थे कि आखिर बात क्या है. तो बाद में खबर आई कि अभिनेता को करीब 7 लाख रुपये का जुर्माना भी देना पड़ा जिसके बाद अधिकारियों ने उन्हें जाने दिया. तो आइये आपके मन में आ रहे सवालों का जवाब देते हैं और पूरी डिटेल बताते हैं.

Shahrukh Stopped By Custom officers

दरअसल मामला कुछ यूं है कि, शाहरुख खान प्राइवेट प्लेन से शुक्रवार रात करीब साढ़े 12 बजे मुंबई पहुंचे थे. रिपोर्ट्स के मुताबिक, यहां T-3 टर्मिनल पर रात करीब 1 बजे रे’ड चैनल पार करते समय कस्टम ने शाहरुख खान (Shahrukh Stopped By Custom officers) और उनकी टीम को रोका था. उनके बैग की जांच की गई जिसमें कई महंगी घड़ियां मिली.

ऐसा कहा जा रहा है कि, एयरपोर्ट पर घं’टे भर चली कार्रवाई के बाद शाहरुख और उनकी मैनेजर पूजा ददलानी को जाने दिया गया. लेकिन शाहरुख के बॉडीगार्ड रवि और टीम के बाकी सदस्यों को रोक लिया गया. खबरों के मुताबिक, शाहरुख के बॉडीगार्ड रवि ने ही 6 लाख 87 हजार रुपए की कस्टम ड्यूटी चुकाई और इसके बाद सभी वहां से निकल गए.

रिपोर्ट्स की माने तो, चेकिंग के दौरान शाहरुख (Shahrukh khan Costliest Watches) के बैग से बेहद लग्जरी और महंगी घड़ियां मिली थीं. इनमे Babun & Zurbk घड़ी, Rolex घड़ी के 6 डिब्बे Spirit ब्रांड की घड़ी, ऐपल सीरीज की घड़ियां मिलीं. साथ ही घड़ियों के खाली बॉक्स भी मिले थे. इसके बाद चेकिंग हुई और फीस भरने को कहा गया. कस्टम डिपार्टमेंट की प्रोसेस शनिवार सुबह तक चली. सुबह करीब 8 बजे प्रोसेस पूरा होने के बाद ही कस्टम अधिकारियों ने रवि को छोड़ा.

यह भी पढ़ें: गजब: रिलीज से पहले ही शाहरुख़ की फिल्मों ने कमा लिए 550 करोड़? जाने कैसा हुआ यह कमाल..

कई रिपोर्ट्स में यह भी कहा गया है कि जुर्माने की रकम शाहरुख के क्रेडिट कार्ड से ही चुकाई गई है. शाहरुख 11 नवंबर को UAE के एक्सपो सेंटर पहुंचे थे. वहां शारजाह इंटरनेशनल बुक फेयर 2022 के 41वें एडिशन में भाग लेने पर उन्हें ग्लोबल आइकॉन ऑफ सिनेमा एंड कल्चरल नरेटिव अवॉर्ड से सम्मानित किया गया था. इस इवेंट में शामिल होने के लिए शाहरुख (Shahrukh Stopped By Custom officers) अपनी टीम को भी प्राइवेट चार्टर्ड प्लेन से लेकर गए थे. इसी प्लेन से वे शुक्रवार की देर रात साढ़े 12 बजे मुंबई लौटे थे. जिसके बाद कस्टम अधिकारियों ने चेकिंग के दौरान महंगी घड़ियां मिलने पर सवाल किया था.

Leave a Comment