मायानगरी मुंबई में एक बार फिर हल’चल मचती नजर आ रही है. इस बार एक और अभिनेता और स्टार किड ड्र’ग्स केस में फं’सता नजर आ रहा है. जी हां वो कोई और नहीं बल्कि शक्ति कपूर के बेटे सिद्धांत कपूर हैं. खबर के मुताबिक, सिद्धांत को बैंगलोर पुलिस ने उस वक्त गिरफ्तार किया जब टीम एक क्लब में रे’ड करने पहुंची थी. बताया जा रहा है कि इस दौरान क्लब से कई लोगों को पकड़ा गया है जिसमे सिद्धांत भी शामिल हैं.
अब इस खबर के सामने आते ही फिर से ड्र’ग्स केस सुर्ख़ियों में आ गया है. जाहिर है अभी आर्यन खान का केस ख’त्म ही हुआ था कि अब शक्ति कपूर के बेटे को इस केस में पकड़ लिया गया है.

यह मुंबई में नहीं बल्कि बैंगलोर में हुआ जहां पुलिस कई लोगों को पकड़ा है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, एमजी रोड स्थित होटल पार्क के एक प’ब में चल रही रे’व पार्टी में पुलिस ने रे’ड मा’री थी. इस पार्टी में सिद्धांत को बतौर DJ बुलाया गया था.
बता दें कि सिद्धांत एक अभिनेता के साथ ही मशहूर डीजे भी हैं जो कई बड़ी पार्टीज और इवेंट्स में परफॉर्म करते हैं. इसी कड़ी में सिद्धांत को इस क्लब में इनवाइट किया गया था जहां वह परफॉर्म कर रहे थे. इसी दौरान पुलिस ने रे’ड की और कई लोगों को गिरफ्तार कर लिया.

जानकारी के लिए बता दें कि, सिद्धांत ने फिल्म ‘शू’ट आ’उट एट वडाला’ से डेब्यू किया, इस फिल्म में मुख्य भूमिका में अनिल कपूर और जॉन अब्र्हाम मुख्य भूमिका में थे. इसके बाद सिद्धांत, अनुराग कश्यप निर्देशित फिल्म ‘अगली’ में नजर आए.
सिद्धांत अपनी बहन श्रद्धा कपूर के साथ भी स्क्रीन शेयर कर चुके हैं, दोनों भाई-बहन फिल्म ‘हसीना पा’र्क’र’ में एक साथ नजर आयें थे.
सिद्धांत ने वेब सीरीज ‘भौकाल’ में भी काम किया
जहां फिल्म में श्रद्धा ने दाऊद की बहन की भूमिका निभाई थी, तो वहीं सिद्धांत ने फिल्म में दाउद की भूमिका अदा की थी, फिल्म बॉक्स-ऑफिस पर कुछ कमाल ना दिखा सकी. इसके अलाव आप सिद्धांत ने सबसे मशहूर वेब सीरीज ‘भौकाल’ में भी काम किया है.
इस सीरीज में डेढ़ा भाइयों को तो आप जनते ही होंगे जिसमे से चिंटू का रोल सिद्धांत ने ही किया था. इस किरदार में वह बेहद दमदार नजर आये थे.

जाने क्या बोले पिता शक्ति कपूर
वहीं बेटे सिद्धांत के पकडे जाने के मामले पर शक्ति कपूर का भी बड़ा बयान सामने आया है और उनका कहना है कि, ‘मैं केवल एक ही बात कह सकता हूं कि यह संभव नहीं है’ ऐसे में देखना होगा कि आगे इस केस में क्या नया अपडेट सामने आता है और अब क्या होगा.