बाहुबली के बाद अब फिल्म आदिपुरुष में ‘भगवान राम’ की आवाज देंगे शरद, बताया कैसा रहा अनुभव

टीवी से लेकर फिल्मों में अपनी दमदार एक्टिंग और आवाज से दर्शकों का दिल जीतने वाले शरद इन दिनों बड़ी फिल्म से जुड़े हैं. जी हां पहले जहां उन्होंने बाहुबली में प्रभास को आवाज दी थी, तो वहीं अब वह फिर से ‘राम’ का किरदार निभा रहे प्रभास को आवाज देने जा रहे हैं. इस अनुभव को लेकर अभिनेता ने बड़ी बात कही और फिल्म से जुड़ने पर ख़ुशी जताई. तो आइये आपको बताते हैं कि आखिर उन्होंने राम की आवाज देने पर कैसा अनुभव किया.,

आदिपुरुष में प्रभु राम की आवाज दे रहे शरद

जी हां बाहुबली में प्रभास को आवाज देने वाले अभिनेता शरद केलकर फिर से प्रभास को हिंदी में आवाज दे रहे हैं. टी सीरीज के बैनर तले बने रहे मेगा बजट फिल्म ‘आदिपुरष’ में शरद भगवान राम की आवाज देने वाले हैं. जहां सभी लोग उनकी तारीफ कर रहे हैं. जाहिर है बाहुबली को दमदार बनाने में शरद का बड़ा रोल था.

यह भी पढ़ें: साउथ सुपरस्टार Prabhas कब करेंगे शादी? सवाल सुनकर अभिनेता बोले- सलमान भाई के बाद करूंगा क्योंकि..

वहीं अब वो फिर से आदिपुरुष में प्रभास को आवाज दे रहे हैं. उनकी आवाज तो दमदार है ही, लेकिन पहली बार वह भगावन राम की आवाज देने जा रहे हैं इसके लिए वह काफी खुश हैं. जाहिर है फिल्म में प्रभास श्री राम का किरदार निभाते नजर आने वाले हैं.

प्रभु राम की आवाज देना मेरे लिए गर्व की बात- शरद

वहीं अभिनेता ने भगवान राम की आवाज देने को लेकर हाल में दिलचस्प बात कही. एक इंटरव्यू के दौरान शरद ने कहा- ‘आवाज अभिनय एक जिम्मेदार काम है क्योंकि आप किसी और को अपनी आवाज उधार दे रहे हैं, जिसने पूरे दिल से प्रदर्शन किया है. आपकी एक गलती उसके प्रदर्शन को बर्बाद कर सकती है.

इसलिए, मैं उन सभी रोल्स के लिए जिम्मेदार हूं, जिनको मैं आवाज दे रहा हूं. चाहे वह भगवान राम के लिए हो या नानी के किरदार के लिए. भगवान राम को आवाज देना मेरे लिए सबसे चुनौतीपूर्ण रहा है. लेकिन यह मेरे लिए भी गर्व की बात है.’ अब देखना दिलचस्प होगा कि आखिर यह फिल्म कितनी बड़ी ब्लॉकबस्टर बनती है. जाहिर है प्रभास पहली हिंदी फिल्म कर रहे हैं और यह बहुत बड़े बजट की फिल्म बताई जा रही है.

Leave a Comment