शत्रुघन ने किया रियाना का समर्थन, कहा- उन्होंने क्या गलत कहा जो मंत्रालय को बयान जारी करना पड़ा

राजधानी दिल्ली में किसानों का आंदोलन जारी है और इसे ढाई महीने से अधिक हो गया है. किसान लगातार अपनी मांगों को लेकर आवाज बुलंद किये हुए हैं और सरकार से कानून वापस लेने की मांग कर रहे हैं. वहीं किसान आंदोलन को लेकर विदेशी कलाकरों द्वारा और बड़ी हस्तियों द्वारा प्रतिक्रिया दिए जाने के बाद से काफी हल’चल देखने को मिल रही है. इसको लेकर भारत में सभी बॉलीवुड स्टार्स एकजुट नजर आये और उन्होंने एकसाथ खड़े होने की मुहीम चलाई।

इन सब मामले पर अब शत्रुघन सिन्हा की भी प्रतिक्रिया आई है और उन्होंने एक तरह से रियाना का समर्थन किया है.

किसान आंदोलन की पूरी दुनिया में चर्चा हो रही- शत्रुघन

जाहिर है रियाना, मीना हैरिस, मिया खलीफा द्वारा ट्वीट किये जाने के बाद उनको काफी आलोचन का भी सामना करना पड़ा. इस बीच अब अभिनेता और राजनेता शत्रुघ्न सिन्हा ने ABP न्यूज को दिए एक इंटरव्यू में इसपर अपनी प्रतिक्रिया दी. शत्रुघन ने कहा कि, कृषि कानून सिर्फ देश का मामला नहीं रहा है, पूरी दुनिया में इसकी चर्चा हो रही है. वह कहते हैं कि, पीएम मोदी ने खुद अमेरिका जाकर अबकी बार ट्रंप सरकार कार्यक्रम किया था. तब कोई दिक्कत नहीं हुई थी. अब ऐसा क्या हो गया कि, आखिर रियाना के ट्वीट से ऐसा क्या हो गया जो मंत्रालय को बयान जारी करना पड़ा.

किसान आंदोलन की पूरी दुनिया में चर्चा हो रही- शत्रुघन

वह कहते हैं कोरोना का’ल के बीच डोनाल्ड ट्रंप को भारत बुलाया गया था. शत्रुघ्न सिन्हा ने कहा कि अगर पीएम कहते हैं कि पूरी दुनिया एक ग्लोबल कम्युनिटी बन चुकी हैं, तो इसमें गलत क्या है. आपको बता दें कि, कमला हैरिस की भांजी मीना हैरिस तो लगातार किसान आंदोलन के मुद्दे पर अब प्रतिक्रिया दे रही हैं और उनका ट्वीट काफी चर्चा में बना रहता है. ऐसे में अब देखना होगा कि, आखिर यह मुद्दा कहां जाकर थमता है.

विदेशी कलाकारों के ट्वीट पर इतना विवा’द क्यों

शत्रु ने आगे कहा- अगर कोई सिर्फ ट्वीट कर समर्थन करता है तो इसमें विवा’द क्यों है. रिहाना ने तो यही कहा है कि इस मुद्दे की चर्चा क्यों नहीं हो रही है. 70 दिनों से किसान क’ड़ा’के की ठंड में आंदोलन कर रहा है तो इसमें संप्रभुता की बात कहां आती है. यानी एक तरह से शत्रुघन सिन्हा ने रियाना के ट्वीट को सही बताया। उनका मानना है कि, अगर कोई व्यक्ति ट्वीट पर किसी का समर्थन कर रहा है तो इसको इतना बड़ा मुद्दा क्यों बना दिया गया.

शत्रुघन ने किया रियाना का समर्थन

वहीं विदेशी स्टार्स के ट्वीट के बाद आये बॉलीवुड कलाकारों और खिलाड़ियों के ट्वीट पर शत्रुघ्न ने कहा, अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता तो है, लेकिन भ’य, दबाव, जोर या घब’रा’हट की वजह से लोग बयान देते हैं. अगर ये लोग पहले बोलते तो अच्छा होता. ये राग दरबारी या राग सरकारी लोग हैं. उन्हें ध्यान रखना चाहिए कि कल दूसरी सरकार भी आ सकती है.

सोनाक्षी द्वारा आंदोलन का समर्थन करने पर क्या बोले श’त्रू

बता दें कि, इससे पहले शत्रुघन सिन्हा की बेटी सोनाक्षी सिन्हा ने भी किसान आंदोलन को लेकर ट्वीट किया था. वहीं अब उनके पिता ने सोनाक्षी द्वारा किये गए ट्वीट को लेकर सवाल पर शत्रुघ्न सिन्हा ने कहा कि सोनाक्षी बहुत संस्कारी और बहादुर लड़की है और सिद्धांतों पर बहुत अडिग रहती है.

Shatrugahn sinha praise sonakshi

शत्रुघ्न कहते हैं किसान परिवारों के लिए उसमें काफी संवेदना है. उन्होंने आगे कहा कि अगर कलाकार प्रतिक्रिया देना चाहते हैं तो राजनीतिक न करें, बल्कि सामाजिक मुद्दों पर बात करें. जाहिर है बॉलीवुड के कई कलाकारों ने एक साथ ट्वीट कर सरकार का समर्थन किया और कहा कि, किसान आंदोलन कर रहे हैं उनसे सरकार बात कर रही है. इसमें विदेशी लोगों को दखल नहीं देना चाहिए। जिसके बाद से यह मुद्दा लगातार चर्चा में बना हुआ है.

Leave a Comment