कई साल पहले फिल्में छोड़ चुके शत्रुघ्न कर रहे पछतावा, बोले- अगर यह होता तो आज अमिताभ की जगह होता

खामोश.. कर देने वाले अभिनेता शत्रुघ्न सिन्हा इन दिनों चर्चा में बने हुए हैं. दरअसल अभिनेता के कुछ बयान काफी सुर्ख़ियों में हैं जो उन्होंने अपने फिल्मों के पुराने दिनों को याद करते हुए कहा है. हाल में शत्रुघ्न एक कार्यक्रम में पहुंचे थे जहां उन्होंने पुराने दौर की फिल्मों और अपने फ़िल्मी करियर को लेकर खुलासा किया. इस दौरान अभिनेता ने भावुक अंदाज में यह भी बताया कि अगर उस वक्त उन्होंने 2 बड़ी फिल्में कर ली होती तो आज वह अमिताभ की जगह होते.

यह भी पढ़ें: Shatrughan Sinha ने की राहुल गांधी की तारीफ, बोले- वो यूथ आइकन हैं, ऐसी यात्रा कोई नहीं कर सकता

इन दो फिल्मों न करने का मलाल करते हैं शत्रुघ्न सिन्हा

अब आपको शत्रुघन की बातें सुनकर हैरानी हो रही होगी, की आखिर ऐसा कौन सी फिल्म उन्होंने इंकार कर दी थी. तो हम आपको बता दें कि, वो फिल्म कोई और नहीं बल्कि आज से 48 साल पहले 1975 में रिलीज हुई फिल्म ‘शोले’ और ‘दीवार’ है. अभिनेता ने खुलासा करते हुए बताया कि फिल्म की स्क्रिप्ट सबसे पहले उनके लिए ही तैयार की गई थी. लेकिन उन्होंने इसे करने से इंकार कर दिया था. जिसका आज तक मलाल करते हैं.

अमिताभ की जगह मैं होता सुपरस्टार- शत्रुघ्न

दरअसल शत्रुघ्न सिन्हा हाल में न्यूज चैनल आज तक के कोलकाता में हुए इवेंट में शामिल हुए थे. इस दौरान जब अभिनेता से पूछा गया कि वह कोई ऐसी चीज के बारे में बताए, जिसका वह हिस्सा नहीं बन पाए और उन्हें इसका पछतावा है. बस फिर क्या था, इस सवाल पर उन्होंने बताया कि उन्हें मलाल है कि वह फिल्म ‘दीवार’ में काम नहीं कर पाए, जबकि ये फिल्म उनके लिए ही लिखी गई थी.

यह भी पढ़ें: अमिताभ के नाती को डेट कर रहीं शाहरुख़ की लाड़ली Suhana Khan? दोनों एक साथ करने जा रहे फिल्म डेब्यू

शत्रुघ्न आगे बताते हैं- ‘दीवार’ की स्क्रिप्ट सबसे पहले उनके पास ही आई थी और लगभग 6 महीने तक ये स्क्रिप्ट उनके पास ही थी. लेकिन कुछ मनमुटाव के कारण उन्होंने इन फिल्मों को करने से मना कर दिया. वहीं, शत्रुघ्न सिन्हा ने ये भी बताया कि फिल्म ‘शोले’ भी सबसे पहले उन्हें ही ऑफर की गई थी. लेकिन उस दौरान उनके पास बहुत सारी फिल्में थीं और समय न होने के कारण ये फिल्म बाद में अमिताभ बच्चन को ऑफर किया गया. फिर जो हुआ वो तो इतिहास हो गया और आज भी रिकॉर्ड में दर्ज है.

Leave a Comment