खुद को ही देखना पसंद नहीं करते थे शत्रुघ्न सिन्हा! बताया क्या है वजह और फिर कैसे बदला उनका नजरिया

बॉलीवुड के दमदार अभिनेता और अपनी आवाज का जादू चलाने वाले शत्रुघ्न का एक बयान काफी चर्चा में है. वैसे तो वह अब फिल्मों से दूर हैं, लेकिन राजनीति में वह काफी सक्रिय रहते हैं. साथ ही वह खुलकर हर मुद्दे पर अपनी बात रखने के लिए जाने जाते हैं. लेकिन अब हाल में एक इंटरव्यू के दौरान उन्होंने अपने पुराने दौर को याद करते हुए खुद की स्टाइल और शक्ल को लेकर हैरान करने वाला बयान दे दिया है.

यह भी पढ़ें: Shatrughan Sinha ने की राहुल गांधी की तारीफ, बोले- वो यूथ आइकन हैं, ऐसी यात्रा कोई नहीं कर सकता

खुद की शक्ल पसंद नहीं करते थे शत्रुघ्न

दिग्गज अभिनेता और राजनेता शत्रुघ्न सिन्हा ने हाल ही में अपने 70-80 दशक में करियर को याद किया. उन्होंने शुरुआत के दिनों को याद करते हुए एक इंटरव्यू में बताया कि कैसे वो खुद को लेकर कॉन्शियस थे. बचपन में शत्रुघ्न सिन्हा के चेहरे पर ब्ले’ड से क’ट लग गया था. जिसका निशान उनके चेहरे पर हमेशा के लिए रह गया. इसकी वजह से उनका चेहरा खराब लगता था जो उन्हें भी काफी परेशान करता था.

कैसे लगी थी ब्ले’ड और फिर क्या हुआ?

इस इंटरव्यू में अभिनेता बताते हैं कि, अपने शुरुआती करियर में वो निशान छुपाने की बहुत कोशिश करते रहे. इस निशाना की वजह से इतना परेशान थे कि वो खुद को ही ब’द’सूरत समझते थे. बचपन में काफी शरारती हुआ करते थे. उस वक्त वो अपनी मां और मामा-मामी के साथ रहा करते थे.

मामा का ढाढी वाला रे’जर रखा था और फिर उसी को लेकर हाथ में घूमने लगे जिसकी वजह से उनके चेहरे पर यह ब्ले’ड लग गया था. इसके बाद वह काफी परेशान हुए और काफी समय तक उनके चहरे पर यह निशान बना रहा.

यह भी पढ़ें: बेहद आलीशान बंगले में रहती हैं सोनाक्षी, मोबाईल की तरह फिंगर प्रिंट से खुलते हैं गेट..देखें

देव आनंद की सलाह पर बदल गया शत्रुघन का करियर

कुछ साल बाद शत्रुघन से देव साहब का सामना हुआ. उन्होंने कहा कि अभी तुम्हारा काम चल रहा है और आगे तक चलेगा. जब नाम चलेगा तो आगे जाकर यही निशान स्टाइल बन जाएगा. देव आनंद ने अभिनेता से कहा कि मेरे दांतों में ग’ड्ढे हैं और आज ये स्टाइल बन गया है. तो जैसे हो वैसे रहो.

उस दिन के बाद से शत्रुघ्न सिन्हा के अंदर आत्मविश्वास आया और उन्होंने निशान को छिपाना बंद कर दिया जो आगे चलकर उनका अलग अंदाज बना और दर्शकों के फेवरेट विलेन बन गए.

Leave a Comment