गृह मंत्री के बयान पर भ’ड़के शेखर, कहा- जनता की आवाज सबसे ऊपर है..वह कभी गलत नहीं होती

सुशांत राजपूत मामले में महाराष्ट्र के गृह मंत्री (Maharashtra Home Minister) के ब्यान को लेकर अब सि’यासी हल’चल मच गई है. साथ ही वह अब फैंस की आलो’चना का शि’कार भी हो रहे हैं. अनिल देशमुख द्वारा दिए गए बयान को लेकर अब अभिनेता शेखर सुमन (Shekhar suman Angry on ANil deshmukh) ने भी नारजगी जताई है. उन्होंने कहा कि, जनता की आवाज को द’बाया नहीं जा सकता है. आप अपने निर्णय पर एक बार फिर विचार करें।

गृह मंत्री जी आप अपने निर्णय पर एक बार फिर विचार करें

सुशांत मामले को लेकर इन दिनों देश में काफी हल’चल देखने को मिल रही है. देश के लाखों करोड़ों लोग लगातार जहां CBI जांच कराये जाने की मांग कर रहे हैं. तो वहीं गृह मंत्री के बयान से सुशांत के लाखों फेन्स मा’यूस हो गए हैं. वहीं सुशांत को न्याय दिलाने के लिए लगातार आवाज उठा रहे अभिनेता शेखर भी काफी आ’हत हुए हैं. उन्होंने नाराजगी (Shekhar suman angry on Anil deshmukh) जताते हुए ट्वीट कर कहा- गृह मंत्री को नहीं लगता की जांच कराई जानी चाहिए, लेकिन क्या वह देश के लाखों करोड़ों लोगों की आवाज नहीं सुन रहे हैं. हर कोई जांच कराने की मांग कर रहा है और आपको जरुरत महसूस नहीं हो रही.

shekhar suman angry on Maharashtra Home Minister

शेखर ने अपने एक अन्य ट्वीट में लिखा- देश की जनता की आवाज सबसे ऊपर है, वह कभी गलत नहीं हो सकती है. कृपया आप अपनी बात और निर्णय पर एक बार फिर विचार करें। लाखों लोगों की दिल की आवाज को सुने। वहीं अब शेखर का यह ट्वीट काफी चर्चा में बना हुआ है और लोग अपनी-अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं.

Leave a Comment