फिल्म इंडस्ट्री के लोगों पर भ’ड़के शेखर, कहा-आप लोग मौन हैं, क्योंकि शायद वो आपका सगा नहीं था..

अभिनेता शेखर सुमन (Shekhar suman) पिछले काफी समय से सुशांत मामले को लेकर आवाज बु’लंद किये हुए हैं. उन्होंने सुशांत को न्याय दिलाने के लिए एक नई मुहीम भी शूर की, लेकिन काफी दुखी नजर आ रहे हैं. इसी बीच अब उन्होंने फिल्म इंडस्ट्री के लोगों पर अपना गु’स्सा (Shekhar suman an’gry on Film Industry) जाहिर किया है और कहा कि, सब कोई शांत बैठा हुआ है. वह कहते हैं कि, आखिर यह लोग कौन हैं जो शांति से बैठे हुए हैं.

सुशांत मामले में फिल्म इंडस्ट्री के लोग मौन हैं

सुशांत के नि’धन के बाद से जहां उनके फैंस लगातार उनको न्याय दिलाने के लिए आवाज बु’लंद किये हुए हैं. तो वहीं अभिनेता शेखर सुमन भी लगातार जांच करवाए जाने की मांग कर रहे हैं. ऐसे में अब तक इस मामले में कुछ न हो पाने और फिल्म इंडस्ट्री के लोगों (Shekhar suman an’gry on FIlm Industry Peoples) की चु’प्पी पर उनका गु’स्सा फू’ट पड़ा है.

शेखर ने ट्वीट कर लिखा- फिल्म इंडस्ट्री के लोग चुप हैं, मौन हैं. यह जो नि’शब्द हैं यह कौन हैं.. क्या वो इनका सगा या अपना नहीं था इसलिए यह शांत हैं. आप लोग आगे आएं यूं चुप न रहें. ड’रने से कुछ नहीं होगा. सुशांत को न्याय दिलाएं.’ वहीं अब शेखर का यह ट्वीट काफी सुर्ख़ियों में बना हुआ है और लोग भी इसपर जमकर प्रतिक्रिया दे रहे हैं.

पहले भी लोगों से की आवाज उठाने की अपील

इससे पहले भी उन्होंने ट्विटर पर कुछ ट्वीट कर दुः’ख जाहिर किया था. शेखर ने लिखा-, इस मामले में मेरा कोई साथ नहीं दे रहा है. न तो परिवार साथ है और न ही सरकार. उन्होंने लिखा- यह बहुत ही दुः’ख की बात है कि, परिवार साथ दे रहा और न सरकार. इतने दिन हो गए लेकिन कोई पहल नहीं हुई. वहीं अब शेखर के इस ट्वीट पर सुशांत के फैंस उनका पूर्ण समर्थन करने की बात कह रहे हैं. लोगों ने कहा- सर आप नि’राश न हों, कोई साथ न दे, लेकिन हम साथ हैं.

Leave a Comment