CBI जांच में हो रही देरी को लेकर भ’ड़के शेखर, कहा-क्या सारे सबूत मिट जाने के बाद शुरू होगी जांच

सुशांत को न्याय दिलाने के लिए लगातार आवाज उठा रहे शेखर (Shekhar suman) एक बार फिर गु’स्से में नजर आ रहे हैं. जाहिर है वह पिछले काफी समय से सुशांत मामले की CBI जांच कराये जाने की मांग कर रहे हैं. इसी बीच अब उनका गु’स्सा फु’ट पड़ा है. उन्होंने ट्वीट कर ना’राजगी जताई है और कहा कि, आखिर हम किस चीज का इन्तजार कर रहे हैं. क्या जब सबूत मि’ट जाएंगे तब जांच शुरू कराइ जायेगी।

क्या स’बूत मि’टने का इन्तजार किया जा रहा है

सुशांत के लिए लगातार आवाज बु’लंद किये गये अभिनेता शेखर (Shekhar suman angry over delaying CBI Investigation in sushant case) एक बार फिर गु’स्से में नजर आ रहे हैं. उन्होंने मामले को सीबीआई (CBI) को सौंपने में देरी होने पर अपनी निरा’शा जाहिर की है. उन्होंने आ’शंका जताई है कि जब तक सीबीआई को इस मामले की जांच सौंपी जाएगी, तब तक क’थित दो’षी सबूतों से छे’ड़छा’ड़ कर लेंगे या स’बूतों को मि’टा देंगे.

शेखर ने ट्वीट कर इस मामले पर अपनी नारा’जगी जाहिर की है. उन्होंने देरी पर सवाल उठाते हुए ट्विटर पर लिखा है कि, ‘मुझे लगता है कि जब तक इस मामले को सीबीआई को सौंपा जाएगा, तब तक क’थित दो’षी सभी स’बूतों से छे’ड़छा’ड़ कर लेंगे या स’बूतों को ह’टा देंगे. कथित दो’षी स’बूतों को मि’टा भी देंगे जैसा कि फिल्मों या अप’राध उपन्या’सों में होता है. उसके बाद सीबीआई के पास देखने के लिए कुछ भी नहीं होगा. यही नहीं शेखर ने आगे लिखा – उन्होंने सवाल किया है कि, आखिर इसमें देरी किस बात की है? आप सभी किस बात का इंतजार कर रहे हैं? एक और शख्स की जिंद’गी के समा’प्त होने का इंतजार कर रहे हैं? अब उनका यह ट्वीट काफी चर्चा में बना हुआ है और लोग भी अपनी-अपनी प्रतिक्रिया देते नजर आ रहे हैं.

Leave a Comment