सुशांत मामले की CBI जांच हो इसके लिए पॉलिटिकल स्पोर्ट जरूरी, अकेले मेरी कोई नहीं सुनेगा- शेखर

सुशांत सिंह के नि’धन के बाद से कई फ़िल्मी सितारों ने आवाज बुलंद कर रखी है. इस बीच अब अभिनेता शेखर सुमन ने सुशांत को न्याय दिलाने के लिए एक मुहीम शुरू की है जिसका नाम है #justiceForSushantForum. हाल ही में वह सुशांत के घर भी पहुंचे थे जहां उन्होंने उनके परिजनों से मुलाकात की. वहीं इसके बाद वह तेजस्वी यादव (Shekhar suman met tejashvi) से भी मिले।

तेजस्वी से मुलकात के बाद उनपर पॉलिटिकल ए’जेंडा चलाने का भी आ’रोप लग रहा है. इसको लेकर उन्होंने अपनी प्रतिक्रिया दी और बताया कि, आखिर क्यों इसकी जरुरत पड़ी.

सुशांत मामले की CBI जांच कराने के लिए पॉलिटिकल द’बाव जरूरी

सुशांत सिंह के नि’धन को करीब 17 दिन हो चुके हैं. उनकी पोस्टमार्टम रिपोर्ट भी पुलिस सौंप चुकी है. लेकिन लोग अभी भीं सिर्फ CBI जांच की मांग कर रहे हैं. इसको लेकर कंगना रनौत, पायल रोहतगी समेत अन्य स्टार्स ने भी समर्थन किया। वहीं शेखर सुमन ने अब उनको न्याय दिलाने के लिए मुहीम शुरू (Shekhar suman demands jusitice for sushant) कर दी है. ऐसे में वह लोगों से मदद की गुहार लगा रहे हैं और उन्होंने कहा कि, रजनीतिक दबाव बनेगा तभी इस मामले की CBI जांच हो सकेगी। इसको लेकर वह हाल ही में पटना में थे जहां उन्होंने तेजस्वी यादव से मुलाक़ात की. इसके बाद उनपर पॉलिटिकल ए’जेंडा चलाने का आ’रोप लगने लगा. इसको लेकर उन्होंने नवभारत टाइम्स ऑनलाइन संग खास बातचीत में जवाब दिया और कहा कि, यह बेहद जरुरी है. वह अकेले इस मुहिम को आगे नहीं ले जा सकते, इसके लिए पॉलिटिकल स्पोर्ट की जरुरत है.

shekhar suman met tejashvi yadav

तेजस्वी से मिलने के बाद लगे अ’जेंडा चलाने के आ’रोप पर शेखर ने दिया जवाब

सुशांत के परिजनों से मुलकात के बाद उन्होंने तेजस्वी से मुलाक़ात की और अपनी मुहीम के बारे में बताया। इसके बाद उन्होंने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया और पत्रकारों से बातचीत करते हुए अपनी मुहीम के बारे में बताते हुए लोगों तक साझा किया। वह कहते हैं कि, इस घ’टना के पीछे बड़ा ने’क्सस है जिसके लिए राजनीतिक स्पोर्ट की जरूरत है, बिना इसके मैं अकेले नहीं ल’ड़ सकता। वो लोग मेरी आवाज दबा देंगे।

Leave a Comment