माननीय शरद पवार जी..कृपया देश के लोगों की आवाज सुनें और तुरंत CBI जांच कराने के आदेश दें- शेखर

सुशांत मामले की जांच कराये जाने और उनको न्याय दिलाने के लिए लगातार आवाज उठा रहे शेखर ने फिर मांग की है. जी हां शेखर ने ट्वीट कर अब शरद पवार (Shekhar Suman Urge to Sharad pawar) से मांग की है कि, वह तुरंत जांच कराये जाने के आदेश जारी करें। जाहिर है वह पिछले काफी समय से सुशांत को न्याय दिलाने के लिए आवाज बुलंद किये हुए हैं.

शरद पवार जी आप तुरंत जांच कराये जाने के आदेश जारी करें

जी हां सुशांत को न्याय दिलाने और उनके लिए लगातार आवाज उठा रहे शेखर सुमन (Shekhar suman Urge to Sharad pawar) ने फिर ट्वीट किया है. उन्होंने अब एनसीपी प्रमुख शरद पवार को ट्वीट कर लिखा- माननीय शरद पवार जी आपसे विनती है कि है कि बिहार की और हिन्दुस्तान की जनता की आवाज़ का मान रखते हुए आप कृपया सुशांत सिहं राजपूत मामले मे CBI जांच का निर्देश तुरंत दें। इसी मामले के तहत मैं आपसे मिलने का निवेदन करता हूॅ। वहीं अब उनका यह ट्वीट काफी चर्चा में बना हुआ है और हर कोई अपनी अपनी प्रतिक्रिया दे रहा है.

सुशांत की बहन ने भी पीएम मोदी से लगाई गुहार

सुशांत की बहन श्वेता (Sushant rajput sister twitter) ने अपने ट्विटर अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर की है। इसमें उन्होंने लिखा, ”मेरा दिल कहता है कि आप सच के साथ खड़े होते हैं. हम बहुत ही सिंपल परिवार से ताल्लकु रखते हैं. जब मेरे भाई ने बॉलीवुड में एंट्री की थी तब उसके पास कोई गॉडफादर नहीं था और ना ही हमारे पास ही इस तरह की कोई शख्सियत है. मेरी आप से यही अनुरोध है कि आप त’त्का’ल इस केस की जांच शुरू कराएं और इस बात का विश्वास दिलाएं कि हर चीजें सुचारू रूप से चलेंगी और स’बूतों के साथ किसी तरह का छे’ड़छा’ड़ नहीं किया जाएगा. आपसे न्याय की आशा है.”

Leave a Comment