ताली बजाने और दीया जलाने से कुछ नहीं होगा, PM बताएं आखिर वह चाहते क्या हैं-शिवसेना

पीएम मोदी द्वारा देश की जनता से की गई अपील के बाद बीते रविवार 5 अप्रैल को हर किसी ने उसका पालन किया। इस दिन देश भर में लोगों ने रात के समय अपने-अपने घरों की लाइट बंद कर दीये जलाये। वहीं इस कार्यक्रम के बाद कई लोगों ने पीएम मोदी (PM Modi) पर तंज कसा. इसी बीच अब शिवसेना (Shiv sena) ने भी एक बार फिर अपने मुखपत्र सामना के जरिये तंज कसा है.

सामना के माध्यम से पार्टी ने कहा कि, इन सब कार्यक्रम से कुछ नहीं होने वाला है. हम कोरोना की जंग में दीया जलाने और ताली बजाने से नहीं जीत पाएंगे. पीएम मोदी देश की जनता को बताएं कि, वह आखिर चाहते क्या हैं.

शिवसेना ने कहा पीएम मोदी बताएं वह आखिर चाहते क्या हैं

गौरतलब है कि, बीते दिनों पीएम मोदी द्वारा किये गए आव्हान के बाद देश के लोगों ने ताली बजाने और दीया जलाने का कार्यक्रम किया। वहीं जहां देश के लोगों ने एकजुटता दिखाते हुए प्रधानमंत्री की अपील का पालना किया तो कुछ लोगों ने इसे बेवजह का कार्यक्रम बताया। रिपोर्ट्स के मुताबिक, शिवसेना (Shiv sena) ने भी अपने मुखपत्र सामने में एक लेख प्रकशित कर तंज कसा है. पार्टी ने कहा कि कोरोना वायरस के खिलाफ जारी जंग को ताली बजाकर, थाली पीटकर या दीये जलाकर नहीं जीता जा सकता। पार्टी का यह भी कहना है कि लोगों ने प्रधानमंत्री की इस अपील का गलत अर्थ निकाला। पीएम मोदी को साफ-साफ कहना चाहिए कि वे देशवासियों से क्या उम्मीद करते हैं और जो लोग आदेश नहीं मानेंगे उन्हें सजा दी जानी चाहिए। वहीं अब शिवसेना (Shiv sena) द्वारा दी गई इस प्रतिक्रिया के बाद राजनीति गर्म होती नजर आ रही है.

जाहिर है इस कार्यक्रम को लेकर पहले भी कई पार्टियां सवाल उठाते हुए नाराजगी जता चुकी हैं. ऐसे में अब शिवसेना ने भी सवाल किया है कि, क्या हम ताली और दीया जलाने से कोरोना को हरा देंगे।

Leave a Comment