राहुल गांधी राजनीति के योद्धा हैं, उनके सामने दिल्ली की सरकार कांपती है- शिवसेना

देश में इन दिनों किसान आंदोलन को लेकर सियासी हल’चल काफी तेज देखने को मिल रही है. किसानों के मुद्दे को लेकर विपक्ष के नेता भी मोदी सरकार को घे’रने में लगे हुए हैं. इसमें राहुल गांधी कफी मुखर हैं और एक के बाद एक ट्वीट कर वह किसानों के हक में वाज उठाते हुए मोदी सरकार पर सवाल उठा रहे हैं. इसी बीच अब शिवसेना की तरफ से राहुल गांधी की काफी तारीफ़ की गई है. शिवसेना (Shivsena Praise Rahul Gandhi) ने राहुल को राजनीति का योद्धा बताया है. यही नहीं यह भी कहा गया कि, राहुल मोदी सरकार के सामने खड़े हैं तो उनको डर लग रहा है.

तो वहीं राहुल गांधी के फिर से पार्टी की कमान संभालने को लेकर भी सियासी बयानबाजी देखने को मिल रही है. ऐसी चर्चाएं हैं कि, राहुल को अध्यक्ष बनाने के लिए पार्टी के सभी लोग सहमति जता चुके हैं. इसको लेकर भी शिवसेना के मुखपत्र सामना में उनकी तारीफ़ की गई है.

मोदी सरकार के सामने एक योद्धा की तरह खड़े हैं राहुल

हाल ही में शिवसेना के मुखपत्र सामना में राहुल गांधी की काफी तारीफ़ की गई है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, शिवसेना ने गुरुवार को कांग्रेस नेता की प्रशंसा की है और कहा है कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) उनसे डरती है। सेना के मुखपत्र सामना में एक संपादकीय में गांधी को एक “योद्धा” कहा गया जो केंद्र के खिलाफ उठ खड़ा हुआ है।

सामना में संपादकीय में कहा गया है कि दिल्ली में सत्ता में बैठे लोगों को राहुल गांधी का डर है वरना, गांधी परिवार को बदनाम करने के सरकारी अभियान नहीं चलाए जाते। कोई तानाशाह डरता है भले ही एक आदमी उसके खिलाफ हो, और अगर यह अकेला ईमानदार यो’द्धा है, तो डर सौ गुना बढ़ जाता है। राहुल गांधी से ये डर सौ गुना है”।

विपक्ष उठ खड़ा होगा

संपादकीय में कहा गया है कि भाजपा द्वारा निशाना बनाए जाने के बावजूद गांधी उनके खिलाफ खड़े रहे। यह प्रचारित करने के बावजूद कि राहुल गांधी एक कमजोर नेता हैं, वह अभी भी खड़े हैं और हर अवसर पर सरकार पर हम’ला कर रहे हैं। विपक्ष, किसी भी समय, फीनिक्स की तरह रा’ख से उठेगा। देश का इतिहास यही कहता है। ”

Shivsena praise Rahul gandhi

संजय राउत ने कुछ समय पहले की थी राहुल के नेतृत्व की आलोचना

बता दें कि शिवसेना सांसद और सामना के कार्यकारी संपादक संजय राउत ने कुछ समय पहले राहुल गांधी और उनके नेतृत्व की आलोचना की थी और संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन को एक जुझारू विपक्ष के रूप में शामिल करने की आवश्यकता जताई थी। उन्होंने यह भी संकेत दिया था कि राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के प्रमुख शरद पवार संप्रग के प्रमुख उम्मीदवार हो सकते हैं।

कृषि कानून को लेकर लगातार आवाज उठा रहे हैं राहुल

आपको बता दें कि, राहुल पिछले काफी समय से मोदी सरकार को घे’रने में लगे हुए हैं. किसान आंदोलन और कृषि बिल को लेकर राहुल लगातार ट्वीट कर उनके लिए आवाज उठा रहे है. हाल ही में कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने किसान आंदोलन को लेकर मोदी सरकार पर हम’ला बोला.

सुरजेवाला बोले- हर कोई चाहता है राहुल बने पार्टी अध्यक्ष

राहुल ने एक ट्वीट के जरिए सरकार को घे’रा. राहुल ने अपने ट्वीट में लिखा- “देश एक बार फिर चंपारण जैसी त्रा’सदी झेलने जा रहा है. तब अंग्रेज कम्पनी बहादुर था, अब मोदी-मित्र कम्पनी बहादुर हैं. लेकिन आंदोलन का हर एक किसान-मज़दूर सत्याग्रही है जो अपना अधिकार लेकर ही रहेगा.” बता दें कि, यह कोई पहली बार नहीं है, वह लगातार एक के बाद एक ट्वीट कर किसानों के लिए आवाज उठा रहे हैं.

Leave a Comment