शिवसेना का बड़ा बयान, कहा- सुशांत को बिहार ने नहीं..मुंबई ने पहचान दिलाई है.. तो आप लोग

एक तरफ जहां बिहार पुलिस और मुंबई पुलिस के तना’तनी जारी है. तो वहीं अब शिवसेना ने एक बार फिर सुशांत मामले को लेकर बड़ा (Shivsena on Sushant case) बयान दिया। साथ ही उन्होंने बिहार सरकार पर भी नि’शाना साधा है.

लेकिन अब शिवसेना ने कुछ ऐसा बयान दे दिया है जिससे सि’स्यासी हल’चल अब और तेज होने वाली है. तो आइये आपको बताते हैं कि, शिवसेना ने क्या क्या कहा है.

सुशांत को बिहार ने नहीं मुंबई ने पहचान दिलाई है

जी हां एक तरफ जहां महाराष्ट्र सरकार सीबीआई जांच कराये जाने को लेकर लगातार वि’रोध के सुर अला’प रही है. तो वहीं बिहार सरकार द्वारा की गई जांच की सिफा’रिश को लेकर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) पर नि’शाना (Shivsena takes on Bihar Government) साधा है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, शिवसेना के मुखपत्र ‘सामना’ में छपे एक लेख के मुताबिक, बिहार सरकार को सुशांत सिंह राजपूत के मामले में ह’स्तेक्ष’प नहीं करना चाहिए. पिछले कुछ सालों से सुशांत मुंब’ईकर थे. मुंबई ने उन्हें शोहरत दिलाई. बिहार सं’घर्ष के दिनों में उनके साथ नहीं खड़ा था.

Anil deshmukh said NO to CBi

यही नहीं लेख में आगे कहा गया है कि सुशांत सिंह के परिवार की ओर से सीबीआई जांच की मांग किए जाने के बाद बिहार सरकार ने पिछले हफ्ते सीबीआई जांच के लिए कहा था. सुशांत सिंह राजपूत ने अपने पूरे जीवन में कभी बिहार मूल के होने या बिहार कने’क्शन को लेकर नहीं इतराए. सुशांत सिंह राजपूत के परिवार की ओर से सुशांत की दोस्त रिया चक्रवर्ती (Rhea Chakraborty) के खिला’फ केस दर्ज करवाने के बाद बिहार सरकार इस मामले में सामने आई.

बिहार पुलिस इंटरपोल नहीं जो बीच में दखल दे

सामना में लेख (Shivsena on Sushant case) में कहा गया, “बिहार पुलिस इंटरपोल नहीं है. मुंबई पुलिस मामले में जांच कर रही है और किसी दूसरे राज्य को इसमें शामिल नहीं होना चाहिए. हर किसी को सच जानने का अधिकार है, लेकिन यह सही बात नहीं है कि सिर्फ सीबीआई या बिहार पुलिस की सच सामने ला सकती है.” वहीं अब यह काफी सुर्ख़ियों में बना हुआ है और इसको लेकर राजनीति हल’चल अब और तेज होने वाली है.

Leave a Comment