निर्देशक ने पूछा-लॉकडाउन के बाद फिल्मों में कैसे शूट होंगे इंटिमेट सीन? अभिनेत्री ने दिया जवाब

कोरोना को लेकर किया गया 21 दिनों का लॉक डाउन (Lock down) 14 अप्रैल को खत्म हो रहा है. लेकिन इन सब के बीच फिल्म इंडस्ट्री से लेकर हर कुछ रुका हुआ है. ऐसे में अब फिल्म स्टार्स और निर्देशकों को काफी बैचेनी सी हो रही है. तो इसी बीच अब एक निर्देशक (Shoojit sircar) ने सोशल मीडिया (Social media) पोस्ट के जरिये सवाल किया कि, जब लॉक डाउन खत्म हो जाएगा तो उसके बाद फिल्मों में इंटीमेट सीन कैसे शूट किये जाएंगे।

बस फिर क्या था अब उनका यह ट्वीट काफी तेजी से वायरल हो रहा है और लोग जमकर अपनी प्रतिक्रया दे रहे हैं. इसी बीच बॉलीवुड की एक अभिनेत्री ने भी शूजित के पोस्ट का जवाब देते हुए एक कमेंट किया है.

निर्देशक ने पूछा लॉक डाउन के बाद फिल्मों में कैसे शूट किये जायेंगे कि’सिंग सीन

गौरतलब है कि, देश भर में किए गए लॉक डाउन के बाद से हर कोई अपने-अपने घरों में कैद है. आम लोगों से लेकर फिल्म स्टार्स हर कोई अपने-अपने घरों में है और सभी काम पूरी तरह से रूके हुए हैं.

इसी बीच फिल्म निर्देशक शूजित सरकार (Shoojit sircar) ने अपने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर किया जिसमें उन्होंने लिखा, ‘जब ये सब खत्म हो जाएगा (Post lock down) तब सिनेमा जगत ऐसे माहौल में कैसे इं’टीमेट सीन की शूटिंग करेगा। खास कर इंटीमेट, कि’सिंग/गले लगाने वाले सीन। शूजीत ने आगे पूछा है कि अगर ऐसे सीन शूट भी किए जाएंगे तो कितनी दूरी और पास से इसे शूट किया जाएगा। और क्या स्टोरी टेलिंग में चीटिंग की जाएगी। शूजीत सरकार ने लिखा, ‘कितनी दूर या पास से? या फिर कुछ समय के लिए इन इंटीमेट सीन में स्टोरी टेलिंग में चीटिंग की जायेगी। वहीं इसके कुछ देर बाद शूजित (Shoojit sircar) के इस पोस्ट पर हजारों कमेंट आ गए.

आम लोगों के साथ ही अभिनेत्री ने भी उनके सवाल का जवाब दिया। इस कड़ी में दीया मिर्जा (Diya Mirza) ने लिखा, ‘गुरू, फिल्म मेकिंग की पूरी प्रॉसेस ही इंटीमेट है! तो कई लोग एक के बाद एक एकता के पल बनाने और प्रयासों के लिए एक साथ आएंगे। आप इंटीमेट सीन की बात कर रहे हो… वो सब कैसे बदलेगा? क्या हम मास्क और ग्लव्स पहनकर पहुंचेंगे। सिर्फ वक्त ही बताएगा’।

Leave a Comment