लॉक डाउन बीच परेशान किसान, शूटर दादी बोलीं-खाएगा इंडिया तभी तो लड़ेगा इंडिया…

कोरोना वायरस (Corona virus) के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए भारत सरकार ने लॉक डाउन का फैसला लिया। जाहिर है इसके सिवा कोई और विकल्प नहीं था, ऐसे में अब लोग घरों में रहकर इसका पालन कर रहे हैं. लेकिन इसकी वजह से कुछ लोगों को काफी परेशानी भी उठानी पड़ी है जिसमे किसान भी शामिल हैं. ऐसे में शूटर दादी (Shooter dadi chandro tomar) ने किसानों को लेकर एक ट्वीट किया है जो अब काफी वायरल हो रहा है.

मजदूरों के साथ ही किसानों को भी फसल कटाई में समस्या आ रही है. वह चाह कर भी नियमों का उलंघन नहीं कर रहे हैं.

शूटर दादी ने कहा-खाएगा इंडिया तभी तो लड़ेगा इंडिया

हरियाणा की शूटर दादी (Shooter dadi) पिछले साल फिल्म ‘सांड की आंख’ में नजर आई थीं. यह फिल्म इन्ही दादियों पर बनी थी जो एक छोटे से गांव में रहने के बाद भी अपने सपनों को पूरा करती हैं और देश भर में अपना परचम लहराती हैं. इस फिल्म के बाद से वह सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव नजर आती हैं और अक्सर सामाजिक मुद्दों पर अपनी राय रखती हैं. ऐसे में जब देश में इन दिनों लोग संकट से झूझ रहे हैं, तो उन्होंने अपनी प्रतिक्रया जाहिर की है.

दरअसल दादी चंद्रो तोमर (Chandro tomar) ने लॉक डाउन के बाद किसानों के सामने आई समस्या को लेकर अपनी राय रखी है. दादी चंद्रो ने किसान की फोटो शेयर करते हुए लिखा-खाएगा इंडिया, तभी तो लड़ेगा इंडिया…वहीं अब दादी के इस ट्वीट पर लोगों की काफी प्रतिक्रया आ रही है और यह काफी सुर्ख़ियों में बना हुआ है.

लॉक डाउन के बाद किसानों के सामने आई समस्या

दरअसल देश में लॉक डाउन (Lockdown) होने के बाद किसानों के सामने फसलों के काटने की समस्या आ गई है. इस समय फसल खेतों में तैयार हो गई है, लेकिन वह लॉक डाउन (Lock down) के नियमों का पालन कर रहे हैं और खेतों में नहीं जा रहे हैं. हालांकि सरकारों की तरफ से किसानों को छूट दी गई है कि, वह संभि खेत पर जाकर अपनी पकी हुई फसलों को काट सकते हैं. इस दौरान झारखण्ड और बिहार से कुछ दिलचस्प तस्वीरें सामने भी आई हैं जहां किसान सोशल डिस्टेंसिग का खयाल रखते हुए खेतों में काम कर रहे हैं. वहीं सरकार भी इन लोगों की हर संभव मदद के लिए कई कदम उठा रही है जिससे इनके सामने कोई परेशानी न खड़ी हो.

Leave a Comment