बॉक्स ऑफिस पर क्रैश होने लगी Fighter, अब Siddharth Anand ने जनता पर ठीकरा फोड़ यह कह दिया

25 जनवरी को रिलीज हुई फिल्म Fighter ओपनिंग वीक के बाद से लगातार नीचे जा रही है. बॉक्स ऑफिस पर जिस तरह से फिल्म को शुरुआती दिनों में प्यार मिला उसने गजब क्रेज दिखाया. लेकिन मंडे से यह बिजनेस बेहद निचे आता चला गया. अब इसको लेकर तमाम प्रतिक्रिया आ रह हैं. इस बीच अब खुद डायरेक्टर ने भी इसपर प्रतिक्रिया दी और जनता को ही इसका जिम्मेदार बता डाला.

Fighter Box Office पर डूबने लगी

डायरेक्टर सिद्धार्थ आनंद ने पिछले साल सबसे बड़ी धमाकेदार फिल्म पठान देकर सारे रिकॉर्ड तोड़े थे. वहीं इसके बाद वह इस साल वो रितिक के साथ फाइटर फिल्म लेकर आये. इसकी शुरुआती 24 करोड़ से हुई. जिसके बाद 26 जनवरी को रिकॉर्ड 44 करोड़ का कलेक्शन हुआ. लेकिन फिर मंडे के बाद से लगातार बिजनेस गिरता चला गया.

अब इसको लेकर Siddharth Anand ने जनता को ही जिम्मेदार बता दिया. दरअसल हाल में फिल्म जनर्लिस्ट भरद्वाज रंगन से बातचीत में सिद्धार्थ ने कहा- बिजनेस कम होने की बड़ी वजह यह है की देश की जनता को जहाज और एयरफ़ोर्स की उतनी समझ नहीं है. 90% लोग तो ऐसे होंगे जो कभी फ्लाइट में बैठे ही नहीं हैं. तो उनको इसका एक्सीपीरियंस ही नहीं है. अब इस बयान को लेकर सोशल मीडिया पर हलचल देखने को मिल रही है.

Fighter India Collection

बात करें, फिल्म के कलेक्शन की तो इण्डिया में अब तक 9 दिन में करीब 150 करोड़ का बिजनेस हुआ है. यह कम तो नहीं है, लेकिन फिल्म के बजट और स्केल के हिसाब से कम माना जा रहा है. खबरों की माने तो फिल्म का बजट करीब 220 करोड़ बताया जा रहा है. फिल्म नव वर्ल्डवाइड 265 करोड़ की कमाई कर ली है.

Leave a Comment