बॉलीवुड के चॉकलेटी हीरो सिद्धार्थ मल्होत्रा अब फिर से बेहद दमदार रोल में धमाल मचाने आ रहे हैं. जाहिर है SherShah फिल्म के बाद से उनका जलवा काफी बढ़ गया है. अब वह Yodha बनकर धूम मचाने आ रहे हैं. जाहिर है शेरशाह से पहले वह आर्मी अफसर के रोल में नजर नहीं आये थे, लेकिन इस फिल्म ने उनको स्टार बना दिया. तो अब उनकी चर्चित फिल्म Yodha Release Date का भी खुलासा ही गया है. आइये आपको बताते हैं फिल्म की पूरी डिटेल.
Yodha Release Date पता चल गई
सिद्धार्थ मल्होत्रा की मच अवेटेड फिल्म Yodha से जुडी बड़ी अपडेट सामने आई है. जाहिर है इस फिल्म में वह कमांडो बनकर एक मिशन पूरा करते नजर आएंगे। इससे पहले लोगों ने उनका आर्मी अफसर वाला रोल देखा था जिसने सभी का दिल जीत लिया था, अब वह योद्धा बनकर धूम मचाने फिर से आ रहे हैं.
धर्म प्रोडक्शन के बैनर में बनी फिल्म Yodha Release Date का खुलासा हो गया है. यह फिल्म 15 मार्च 2024 को रिलीज हो रही है. पहले ऐसा कहा जा रहा था कि, फिल्म 1 दिसंबर को रणबीर कपूर की Animal और विक्की कौशल की Sam Bahadur के साथ ही रिलीज होगी. लेकिन अब फिल्म की नई रिलीज डेट सामने आ गई और बड़े परदे पर अब सद्धार्थ मल्होत्रा जलवा दिखाने को तैयार हैं.
Gear up for a touchdown full of action & thrill!👊
Fasten your seatbelts, #Yodha will be landing on 15th March, 2024.#KaranJohar @apoorvamehta18 #ShashankKhaitan @DishPatani #RaashiiKhanna #SagarAmbre #PushkarOjha @PrimeVideoIN @DharmaMovies #MentorDiscipleFilms @Tseries pic.twitter.com/niMBkkuYBX— Sidharth Malhotra (@SidMalhotra) November 7, 2023
Yodha Star Cast Or Director
अब बात करें फिल्म योद्धा स्टार कास्ट (Yodha Star Cast) की तो इसमें सिद्दार्थ मल्होत्रा, राशि खन्ना और दिशा पाटनी नजर आएँगी. इसके अलावा कुछ अन्य एक्टर भी दिखेंगे,. फिल्म को पुष्कर ओझा और सागर ऑम्ब्रे (Yodha Movie Director) ने डायरेक्ट किया है. फिल्म का एक नया पोस्टर जरी हुआ जिसके साथ रिलीज डेट का खुलासा हो गया. इस पोस्टर में सिद्धार्थ कमांडों की ड्रेस में हाथ में बंदूक लिए नजर आ रहे हैं. बैकग्राउंड में हवाई जहाज और हेलीकॉप्टर नजर आ रहे हैं. यह काफी धांसू फिल्म नजर आ रही है. दर्शक भी इसको देखने के लिए बेताब हैं.