बड़ी खबर: CBI के सामने पिठानि ने किया रिया को बे’नकाब! बताया किस तरह मिटाये गए सबूत..

सीबीआई की जांच में काफी तेजी आती नजर आ रही है. लगातार 6 दिनों तक सिद्धार्थ, नीरज और अन्य लोगों से पूछताछ करने के बाद आज सीबीआई की टीम रिया के घर पहुंची है. तो इसी बीच अब बड़ी खबर सामने आ रही है कि, सिद्धार्थ ने सीबीआई संग पूछताछ में रिया को बे’नका’ब (Siddharth pithani Reveal about Rhea) कर दिया है. पिठानि ने अधिकारियों को बता दिया कि, आखिर किस तरह से रिया ने सबूत मि’टा’ये हैं.

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि, रिया के परिवार पर ईडी ने भी शि’कं’जा क’सने की तैयारी की. तो वहीं इधर रिया पर अब सीबीआई का शि’कं’जा कसने जा रहा है. दो टीम रिया के घर पहुंच गई हैं. ऐसे में अब देखना होगा कि, आखिर अधिकारियों को यहां से क्या बड़ा हाथ लगता है.

पिठानि ने कर दिया रिया को बे’नका’ब

जी हां सिद्धार्थ पीठनिम नीरज और दीपेश से सीबीआई की टीम पिछले 6 दिनों से लगातार पूछताछ कर रही है. इसी बीच अब एक बड़ी खबर सामने आई है कि, पीठनि (Siddharth Pithani e’xp’ose Rhea) ने पूछताछ के दौरान कई बड़े खुलासे कर दिए हैं. रिपब्लिक टीवी के मुताबिक, सीबीआई के एक सूत्र ने दावा किया है कि इन तीनों ने कबू’ल किया है कि सुशांत के घर पर कुछ आईटी के लोगों ने इ’ले’क्ट्रो’निक्स डिवा’इस से डाटा डि’ली’ट किया है. डाटा डिली’ट करने के लिए आईटी के लोगों को बुलाया गया था.

Siddharth pithani reveal about rhea

सीबीआई के अधिकारियों के सामने इन तीनों ने सीबीआई के आगे कबूला है कि लैपटॉप, कंप्यूटर्स और अन्य डिवा’इस से कई जरूरी डा’टा को डिलीट किया गया है. डा’टा डिली’ट करने का काम सुशांत सिंह की पूर्व मैनेजर दिशा सालि’यान की मौ’त और रिया च’क्रव’र्ती के घर छोड़ के जाने के बीच किया गया. ऐसे में अब बड़ा सवाल यह कि, आखिर रिया ने ऐसा क्यों करवाया। क्या वह कुछ छिपाना चाह रहीं थी, हालांकि अब यह तो जांच में आगे ही साफ हो पायेगा कि, आखिर इसके पीछे की वजह क्या रही है.

8 हा’र्ड ड्रा’इव का डा’टा डिली’ट

CBI Arrest Rhea Soon said KRK

जाहिर है सुशांत के पिता और उनके वकील लगातार यह आरोप लगा रहे हैं कि, सबूतों को मिटाने का काम किया जा रहा है. तो इसी बीच अब पिठानि (Siddharth Pithani Reveal About Rhea) द्वारा यह कबूल किया जाना बड़े सवाल खड़े कर रहा है. रिपोर्ट में सीबीआई सूत्र के हवाले से बताया गया है कि, कुछ आईटी के लोगों ने 8 हार्ड ड्राइव का डाटा क्लीन किया है. इस खुलासे से कई सवाल उठ रहे हैं. क्या सुशांत को इन डाटा के डिली’ट करने की जानकारी थी? और इससे भी बड़ा सवाल यह कि इन 8 हार्ड ड्रा’इव में ऐसा क्या था, जिसे डिलीट करना पड़ा? इन सवालों का जवाब तो बाद में पता चलेगा. फिलहास सुशांत इस केस में ना’रको’टि’क्स विभाग भी जुड़ गया है.

रिया पर सीबीआई का शि’कंजा

अब रिया पर सीबीआई का शि’कंजा कसने जा रहा है. 6 दिनों की लंबी पूछताछ के बाद आज आखिरकार सीबीआई की टीम रिया के घर पहुंच गई है. इस दौरान रिया के घर के बाहर काफी भी’ड़ नजर आई और सोसाइटी के लोग भी निकलकर बाहर आ गए. तो वहीं मीडिया के कैमरों को देखकर कई लोग भा’गते भी नजर आये. ऐसे में अब देखना होगा कि, आखिर सीबीआई के अधिकारियों के हाथ क्या बड़ा लगा है जो वह अब रिया के घर पहुंचे हैं.

साथ ही बड़ा सवाल यह भी है कि, क्या रिया वहां मौजूद है या कहीं और है. वहीं देखना यह भी दिलचस्प होगा कि, रिया और उसके परिवार से पूछताछ के बाद क्या सामने आता है.

Leave a Comment