स्मृति ईरानी का राहुल गांधी पर बड़ा हम’ला, कहा- दम है तो गुजरात से चुनाव लड़कर दिखाएं, नहीं तो..

देश में इन दिनों एक तरफ किसान आंदोलन को लेकर सियासी बयानबाजी देखने को मिल रही है. तो वहीं कुछ राज्यों में होने वाले विधानसभा और निकाय चुनाव को लेकर पार्टियां प्रचार प्रसार में लगी हैं. पार्टी नेता एक दूसरे पर आरोप मढ़ते नजर आ रहे हैं. इस बीच अब केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी (Smriti Irani angry Challenge Rahul) ने राहुल गांधी पर बड़ा हम’ला बोला है और उन्हें गुजरात से चुनाव लड़ने की चुनौती दे दी.

दरअसल राहुल ने हाल ही में असम में गुजरात के लोगों पर तंज कस्ते हुए कुछ ऐसा कह दिया था जिसको लेकर बयानबाजी शुरू हो गई थी. जिसको लेकर अब स्मृति ईरानी ने उन्हें गुजरात आकर चुनाव लड़ने का चैलेंज दे डाला।

गुजरात से चुनाव लड़कर दिखाएं राहुल

गौरतलब है कि, स्मृति ईरानी अक्सर गांधी परिवार और खासकर राहुल गांधी पर हम’लावर नजर आती हैं. अमेठी में चुनाव हराने के बाद से स्मृति ईरानी राहुल को निशाने पर लिए रहती हैं. इस बीच अब उन्होंने राहुल को गुजरात में छोटे चाय कारोबारियों की जेब से धन निकालने और राज्य से चुनाव लड़ने की चुनौती दी। स्मृति ने कहा, ‘मैं राहुल गांधी को चुनौती देती हूं कि अगर उनमें हिम्मत है, तो वह गुजरात से चुनाव लड़ें। उनकी सारी गलतफहमियां दूर हो जाएंगी।’

राहुल पर स्मृति ईरानी का हमला

दरअसल स्मृति ने आरोप लगाया कि गुजरात और यहां के लोगों के प्रति कांग्रेस का नफ’रत भरा और पक्ष’पाती रवैया नया नहीं है, क्योंकि राहुल और उनकी पार्टी ने यहां सरदार वल्लभभाई पटेल की याद में बनाए गए स्टैच्यू ऑफ यूनिटी का भी विरोध किया था। ऐसे में अब देखना होगा कि, आखिर स्मृति ईरानी के इस चैलेंज पर राहुल गांधी की तरफ से क्या प्रतिक्रिया सामने आती है.

‘राहुल को अब चाय पीने वालों से भी दिक्कत- स्मृति

आपको बता दें कि, राहुल ने हाल ही में असम में एक चुनावी रैली में कहा था कि अगर राज्य में उनकी पार्टी सत्ता में आई, तो वे गुजरात के चाय मालिकों की जेब से रकम निकलवाकर चाय बागानों के श्रमिकों की दिहाड़ी बढ़वाएंगे। राहुल ने मोदी सरकार पर तंज कस्ते हुए कहा था कि, वह चाय मजदूरों को मात्र 167 रुपये दे रहे हैं. लेकिन उनकी सरकार बनने के बाद वह सभी को 200 और बढ़ा के देंगे। राहुल ने कहा था कि, यह पैसा मैं अपनी जेब से नहीं बल्कि गुजरात के कारोबारियों की जेब से निकालकर लाऊंगा।

Rahul takes On BJP over free corona vaccine

राहुल के इस बयान पर स्मृति ने कहा, ‘राहुल ने हाल ही में असम में एक रैली में कहा था कि वे गुजरात के छोटे चाय कारोबारियों की जेब से रकम निकलवाएंगे। इससे पहले उन्हें (कांग्रेस) चाय बेचने वाले (प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी) से परेशानी थी और अब उन्हें चाय पीने वालों से दिक्कत है।’ स्मृति ने राहुल पर यह पलटवार मंगलवार को नवसारी जिले के वांसदा शहर में स्थानीय निकाय चुनाव के लिए जनसभा को संबोधित करते हुए किया।

Leave a Comment