मैं वो औरत हूं जिसने गांधी खानदान के वारिस को उनके घर में घुसकर हराया है- स्मृति ईरानी

कश्मीर में इन दिनों DDC चुनाव को लेकर सियासी पारा काफी बढ़ा हुआ नजर आ रहा है. भाजपा के कई बड़े नेता एक के बाद एक वहां प्रचार करने पहुंच रहे हैं. इसी बीच अब हाल ही में केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी (Smariti Irani Takes on Rahul Gandhi) भी पहुंची थीं. स्मृति ने उधमपुर में एक सभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस और राहुल गांधी पर बड़ा हम’ला बोला है. स्मृति ईरानी ने कांग्रेस पर आरोप लगाया कि, वह उन लोगों के साथ मिल रहे हैं जो पाकिस्तान वालों के साथ देते हैं.

ईरानी ने गुस्सा जाहिर करते हुए कहा- “पैंथर्स पार्टी के नेता यहां हैं तो कान खोलकर सुन लें कि स्मृति ईरानी उनकी तरह का’यर नहीं हैं जो श्रीनगर में जाकर चुपचाप गुपकार गैं’ग की चाय पीकर आए। मैं वो औरत हूं जिसने कांग्रेस के ग’ढ़ में घुसकर गांधी खानदान के वारिस को हराया है।”

राहुल गांधी पर स्मृति ईरानी का हमला

ईरानी (Smriti Irani Takes on Rahul) ने आगे कहा- “का’यरता देखिए इनकी, उनसे जाकर हाथ मिलाया जिन्होंने पाक को गले लगाया, उनके साथ चाय पी जिन्होंने कश्मीर के आवाम से रोटियां छी’नीं, उनके साथ रोटियां खाईं जिन्होंने तिरंगे का अप’मान किया। उस भाई-भतीजों वाली पार्टी को PDP, नेशनल कॉन्फ्रेंस और कांग्रेस जैसी पार्टी ही सुहा’एगी।”

NPP नेता की स्मृति ईरानी के खिलाफ अपमा’नजनक टिप्प’णी

रिपोर्ट्स के मुताबक, कुछ दिन पहले नेशनल पैंथर्स पार्टी के नेता बलवंत मनकोटिया ने कुछ दिन पहले बीजेपी नेता स्मृति ईरानी के खिलाफ गलत टि’प्प’णी की थी। उन्होंने कहा कि ‘जो महिलाएं एक उचित परिवार से सं’बं’ध नहीं रखती हैं, उन्हें बीजेपी द्वारा जम्मू-कश्मीर में प्रचार के लिए भेजा जा रहा है।’

Smriti Irani Takes on Rahul Gandhi

उन्होंने ईरानी के लिए अप्श’ब्दों का भी इस्तेमाल किया और कहा कि ‘जो महिलाएं मुज’रा करती हैं, वे बीजेपी की स्टार प्रचारक हैं’। मनकोटिया ने अपनी पार्टी के लिए वोट मांगते हुए कहा कि ‘केवल उनकी पार्टी जम्मू-कश्मीर में भूमि अधिकारों की रक्षा कर सकती है।’ वहीं इस बयान के बाद नेता की काफी आलोचना भी हुई.

जम्मू-कश्मीर में DDC चुनाव

जम्मू और कश्मीर के राज्य चुनाव आयुक्त केके शर्मा ने केंद्र शासित प्रदेश के 20 जिलों में जिला विकास परिषद (DDC) चुनाव कराने के लिए अधिसूचना जारी की गई थी। बता दें कि निर्वाचन क्षेत्रों के लिए परिसीमन किया गया था और प्रत्येक जिले में 14 DDC निर्वाचन क्षेत्रों के साथ पूरे केंद्र शासित प्रदेश में 280 DDC की पहचान की गई थी।

केंद्र शासित प्रदेश में पंचायतों और शहरी स्थानीय निकायों (यूएलबी) के लिए उप-चुनावों के साथ पहली बार DDC के लिए आठ चरणों में मतदान हो रहे हैं। DDC चुनाव की मतगणना 22 दिसंबर को होगी।

किसान आंदोलन के मुद्दे पर बोलीं स्मृति

तो वहीं केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने किसान आंदोलन के मुद्दे को लेकर भी कांग्रेस और केजरीवाल को घे’रा. उन्होंने कहा कि मैं स्पष्ट कर देना चाहती हूं कि इस कानून के लिए 2001 से बात चल रही थी. 2004 से जब यूपीए की सरकार रही, तब भी लगातार इसी तरह की रिफॉर्म की वकालत की गई थी. बाद में नीति आयोग के अंतर्गत एक हाई पावर्ड कमेटी बनी, जिसमें कई राज्यों के मुख्यमंत्री भी सदस्य बने थे. पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह और मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ भी उस टीम का हिस्सा थे. उनकी टीम ने भी अपनी रिपोर्ट में इस बात का जिक्र किया कि भारतीय किसानों के हित में इस तरह के रिफॉर्म का आना कितना जरूरी है.

singhu border par kisanon ka dera

स्मृति ईरानी ने कहा कि विरो’ध करने वाले किसानों को तो आप देख रहे हैं लेकिन उन किसानों का क्या जो दिल्ली पहुंचकर मोदी सरकार द्वारा लाए गए कानून का समर्थन कर रहे हैं. उन लोगों का क्या जिन्होंने कई सालों तक इस रिफॉर्म के लिए ल’ड़ा’ई ल’ड़ी. किसानों की एमएसपी ऑप’रेशन और मंडी चलती रही दोनों को सरकार ने अपना समर्थन दिया है.

Leave a Comment