लोगों ने दीपक के साथ की जमकर की आतिशबाजी, सोनम कपूर ने कहा-लोग इसे दीपावली समझ रहे..

पीएम मोदी के आव्हान पर लोगों ने रविवार की रात ठीक 9 बजे (9 Pm 9 Minute) दीये और मोमबत्ती जलाना शुरू कर दिया। देश के अलग-अलग शहरों से बेहद खूबसूरत तस्वीर देखने को मिली। पूरा हिंदुस्तान दीप से जगमग हो उठा, यह नजारा देखकर ऐसा लग रहा था मानों एक बार फिर देश के लोग दीपावली मना रहे हैं. लेकिन लोगों ने दीपक, मोमबत्ती और टोर्च जलाने के साथ ही जमकर पटाखे भी फोड़े जो काफी गलत था. ऐसे में अब इस मामले को लेकर सोनम कपूर (Sonam kapoor) ने नाराजगी जाहिर की है.

जाहिर है पीएम के आव्हान पर आज लोगों ने एकजुटता दिखाई और कोरोना से लड़ने के लिए एक साथ खड़े नजर आये. लेकिन इस दौरान कुछ लोगों ने पटाखों को जलाने के साथ जमकर आतिशबाजी भी की, जिससे लोग नाराज नजर आ रहे हैं.

दीयों के साथ रात में पटाखे फोड़ने पर सोनम ने जताई नाराजगी

पीएम के आव्हान पर पूरे देश में लोगों ने अपने-अपने घरों की लाइटें बंदकर ठीक रत 9 बजे बालकनी पर खड़े होकर दीये जलाये। वहीं इस दौरान पूरे देश में एक साथ पहली बार लोगों ने इस तरह से साथ आकर कोई काम किया और पूरा देश जगमग हो उठा. दीप जलाने के साथ ही लोगों ने संखनाद भी किया और पूरा वातावरण खूसबूरत नजर आया.

लेकिन इन सब के साथ कुछ लोगों ने पटाखे भी फोड़े जिसके लोग नाराजगी जाहिर कर रहे हैं. वहीं ऐसी तस्वीरें देखकर बॉलीवुड अभिनेत्री सोनम कपूर (Sonam kapoor) ने भी नाराजगी जाहिर की. सोनम ने ट्वीट करते हुए लिखा- “लोग पटाखे फोड़ रहे हैं. आपकी जानकारी के लिए कुत्ते भी बाहर टहल रहे हैं. क्या लोग इसे दीवाली समझ रहे हैं? मैं सच में परेशान हो गई हूं.” वहीं सोनम (Sonam kapoor) के इस ट्वीट पर भी लोग अब अपनी-अपनी प्रतिक्रया दे रहे हैं.

Leave a Comment