इन दिनों कांग्रेस मोदी सरकार पर काफी ह’मलावर नजर आ रही है. कभी मजदूरों की परेशानी को लेकर तो कभी आर्थिक पैकेज को लेकर. इसी बीच आज एक बार फिर सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) ने प्रधानमंत्री द्वारा एलान किये गए राहत पैकेज (PM Economic Package) को लेकर तंज कसा. उन्होंने इसे देश के साथ मजाक बता दिया। दरअसल आज सोनिया गांधी ने वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से सभी विपक्षी दलों के नेताओं के साथ एक बैठक की थी. इस दौरान उन्होंने कई बातों को लेकर मोदी सरकार पर निशाना साधा।
पीएम का आर्थिक पैकेज देश की जनता के साथ किया गया मजाक है
गौरतलब है कि, आज सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) ने वीडियो कॉन्फ्रेंस के मध्यम से एक अहम बैठक की. एनडीटीवी की रिपोर्ट के मुताबिक, बैठक के दौरान सोनिया गांधी ने कहा-सं’घवाद की भावना हमारे संविधान का अभि’न्न अंग है लेकिन इसे भुला दिया गया है. इस बात के कोई संकेत नहीं है कि संसद के दोनों सदनों या स्थायी समितियों को कब मिलने के लिए बुलाया जाएगा.” आपकी जानकारी के लिए बता दें कि, इस बैठक में विपक्ष के सभी बड़े नताओं को आमंत्रित किया गया था. लेकिन ममता बनर्जी और उद्धव के अलावा अन्य कोई शामिल नहीं हुआ. वहीं इस दौरान उन्होंने पीएम मोदी द्वारा एलान किये गए आर्थिक पैकेज (PM Economic Package) को देश के साथ एक मजाक बताया।
जाहिर है पिछले कुछ दिनों से सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) के साथ ही प्रियंका गांधी भी काफी एक्टिव नजर आ रही हैं. जहां सोनिया मोदी सरकार पर निशाना साधने में लगी हैं. तो वहीं प्रियंका सीएम योगी पर किसी न किसी बात को लेकर तंज कस रही हैं. ऐसे में आज इस ऑनलाइन बैठक में सोनिया गांधी ने आर्थिक पैकेज को मजाक बताया है. वहीं अब यह बयान काफी चर्चा में बना हुआ है.