Video: सोनू निगम का अजय पर पलटवार! कहा- हिंदी राष्ट्रीय भाषा नहीं है और इस बहस को यही रोक दो..

किच्चा सुदीप और अजय देवगन के बीच शुरू हुई बातचीत अब बड़ा मुद्दा बन चुकी है. भाषा विवा’द पर अजय देवगन ने जो प्रतिक्रिया दी थी उसके लगातार आलोचना हो रही और लोग उन्हें गलत बता रहे. इसी कड़ी में अब मशहूर सिंगर सोनू निगम का नाम भी जुड़ गया है जिन्होंने हाल ही में एक कार्यक्रम के दौरान देवगन की बात का जवाब दिया. सोनू ने इस दौरान तमिल को दुनिया की सबसे पुरानी भाषा बताते हुए बड़ी बातें कही हैं.

जाहिर है अजय देवगन ने किच्चा के ट्वीट पर जवाब देते हुए हिंदी को राष्ट्रीय भाषा बताया था. साथ ही यह सवाल पूछा था कि आप लोग फिर हिंदी में अपनी फ़िल्में क्यों डब करते हो.

Sonu Nigam takes on Ajay devgan

बस फिर क्या था इसके बाद किच्चा ने भी अजय को जवाब दिया और फिर इसी तरह से ट्विटर वॉ’र शुरू हो गया था. हालांकि बाद में दोनों स्टार्स ने मामला शांत कर लिया था.

लेकिन अब यह एक बड़ा मुद्दा बन चुका है और हर कोई इसपर प्रतिक्रिया दे रहा.अब हाल ही में एक इवेंट में सोनू निगम ने इस विवा’द पर अपनी प्रतिक्रिया दी है.

Sonu Nigam on Language Controversy

उन्होंने कहा, तुम्हारे बाकी देशों से पं’गे कम है जो तुम अपने देशों में पं’गे खड़े कर रहे हो. यही नहीं सोनू ने कहा- यार यह सब क्यों शुरू किया जा रहा है, यह बहस बंद होनी चाहिए, यह गलत है, जिसको जो भाषा बोलनी है बोलने दो. किसी पर जबर’दस्ती नहीं थोपा जा सकता.

सविंधान में कहीं नहीं लिखा हिंदी राष्ट्र भाषा है: सोनू

दरअसल यह इवेंट था FICCI द्वारा आयोजित किया गया, जिसमे सोनू निगम गेस्ट के रूप में पहुंचे थे. इस इवेंट में उन्होंने भाषा विवा’द पर सवाल पूछे जाने पर कहा कि, मुझे नहीं लगता की संविधान में कहीं भी नहीं लिखा है कि भारत की राष्ट्र भाषा हिंदी है.

Sonu Nigam call Tamil an Oder language

वह आगे कहते हैं- जहां तक मुझे नॉलेज है और जितना मैंने एक्सपर्ट से पूछा है, यह कहीं नहीं लिखा कि हिंदी हमारी राष्ट्र भाषा है.

हिंदी सबसे ज्यादा बोली जाने वाली भाषा है, क्या आपको पता है कि तमिल सबसे पुरानी भाषा है. तमिल और संस्कृत के बीच भी यही झग’ड़ा रहता है. लेकिन तमिल इस दुनिया की सबसे पुरानी भाषा है.

Sonu Nigam replied Ajay devgan

सोनू बोले- यह सब बंद होना चाहिए

सोनू ने आगे कहा, तुम्हारे बाकी देशों से पं’गे कम है जो तुम अपने देशों में पं’गे खड़े करो. ये डिस्कशन क्यों हो रहा? हमें करना ही क्यों है, तुम तमिलियन हो तुम हिंदी बोलो यह कहकर तुम अपने ही देश में दु’श्म’न खड़े कर रहे हो, कोई क्यों बोलेगा, जिसको जो बोलना है वो बोलेगा.

हमारे कोर्ट की जजमेंट इंग्लिश में होती है, यह बहस ही गलत है, किसी पर कोई भाषा नहीं थोपना चाहिए. अब सोनू का यह बयान सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. जिसको सुशांत मेहता ने भी अपने ट्विटर हैंडल पर शेयर किया है जो सोनू से सवाल पूछते नजर आ रहे हैं.

सोनू सूद ने कहा था देश की एक भाषा है

आपको बता दें कि, इस विवा’द पर मसीहा बन चुके सोनू सूद ने भी प्रतिक्रिया दी थी. उन्होने कहा था कि, सिर्फ हिंदी को इस देश की राष्ट्र भाषा नहीं कहा जा सकता है.

Sonu sood React on Movie language Controversy

इस देश की एक भाषा है वो है एंटरटेनमेंट.. किसी को इससे फर्क नहीं पड़ता कि आप किस इंडस्ट्री से आते हैं. आप लोगों को एंटरटेन करते हैं तो लोग आपको प्यार करेंगे, आपकी रेस्पेक्ट करेंगे और स्वीकार करेंगे.

Leave a Comment