अपने नाम पर हो रही धो’खेबा’जी से खफा हुए सोनू, कहा- कोई भी ऐसा न करे, नौकरी चाहिए तो मैं दूंगा

गरीबों के मसीहा बन चुके सोनू सूद (Sonu Sood Super Hero) की नेक पहल अभी भी जारी है. सोनू लोगों को आर्थिक मदद के साथ-साथ अब रोजगार भी मुहैया करा रहे हैं. यही नहीं वह लोगों का इलाज भी करवा रहे हैं. लेकिन इन सबके बीच कुछ लोग उनके नाम पर धो’खाध’ड़ी भी करते नजर आ रहे हैं. ऐसे कई मामले सामने आ चुके हैं जब सोनू के नाम पर फर्जी लोगों ने गरीबों से नौकरी के नाम पर पैसा ह’ड़’प लिया और फिर फरार हो गए. इन मामलों को लेकर सोनू ने हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान ऐसे लोगों को खास संदेश दिया।

दरअसल कुछ धो’खेबा’ज गरीबों का पैसा लू’ट कर फरार हो जाते हैं, ऐसे कई मामले बीते कुछ दिनों में सामने आये. रिपोर्ट्स के मुताबिक, ऐसा ही मामला हाल ही में तेलंगाना में देखने को मिला है. इन सब को देखते हुए सोनू सूद (Sonu Sood Appeal to People) ने इन लोगों के लिए सोशल मीडिया पर एक मैसेज लिखा है.

गरीबों के मसीहा सोनू सूद की नेक पहल जारी
Image Credit: Google

सोनू ने हाल ही में दिए इंटरव्यू में कहा था, ‘किसी गरीब का नुकसान कर के कोई भी खुश नहीं रह सकता है. गरीब लोगों का पैसा मा’रना सबसा बड़ा पा’प है और इस पा’प को कोई भी माफ नहीं कर सकता है. मैं उन सभी लोगों के लिए एक मैसेज देना चाहूंगा जो लोग गरीब लोगों के साथ धो’खाध’ड़ी कर रहे हैं, वो जरूर पकड़े जाएंगे.

यही नहीं सोनू ने ऐसे लोगों से अपील करते हुए कहा- अगर आप पैसों की कमी की वजह से ये सब करते हैं, तो मेरे पास आएं, मैं नौकरी दूंगा. लेकिन लोगों को धो’खा देकर पैसा ना कमाएं. अगर आप गरीब लोगों के साथ ऐसा करोगे तो आपके साथ कभी भी अच्छा नहीं होगा.’

जाहिर है सोनू पिछले करीब एक साल से जरूरतमंद लोगों की मदद के लिए पहल कर रहे हैं. देश भर के अलग-अलग शहरों से लोग उनसे सोशल मीडिया के जरिए मदद की गुहार भी लगाते हैं. सोनू इन सभी को निराश न करते हुए हर संभव मदद करते हैं.

ऐसे में आज सोनू देश भर के लोगों के दिलों में बस चुके हैं और लोग उनको सुपर हीरो और भगवान तक मानने लगे हैं. कहीं लोग सोनू के नाम से दुकान खोल रहे हैं, तो कहीं उनके नाम से मंदिर बनवा रहे हैं.

Leave a Comment