उम्मीद की उड़ान: अब उत्तराखंड के 173 मजदूरों को फ्लाइट से भेजा घर, लोग बोले- महान हैं सोनू..

अभिनेता सोनू सूद इन दिनों इंसानियत की एक ऐसी मिसाल पेश कर रहे हैं जिसको सदियों तक लोग याद रखेंगे। उनके इस नेक काम को लोग जीवन भर नहीं भूल पाएंगे। जी हां प्रवासी मजदूरों को घर भेजने के लिए सोनू दिन रात मुहीम चलाये हुए हैं. हाल ही में उन्होंने केरल में फंसी कुछ महिलाओं को जहाज से उनके घर पहुँचाया था. वहीं अब एक बार फिर उन्होंने जहाज बुक करके 173 मजदूरों को मुंबई से देहरादून भेजा है.

मजदूरों को जहाज से उनके घर भेज रहे सोनू

मजदूरों के चेहरे पर ख़ुशी लाने वाला मसीहा सोनू सूद (Sonu sood) गरीबों के लिए किसी फ़रिश्ते से कम नहीं है. वह लगातार लोगों की मदद के लिए लगे हुए हैं. दिलचस्प बात यह है कि, सोनू न सिर्फ मुंबई में फंसे मजदूरों को उनके घर पहुंचाने का काम कर रहे हैं. बल्कि देश के अन्य राज्यों में फंसे लोगों की भी मदद कर रहे हैं. एक तरफ जहां वह लोगों को बसों से भेज रहे हैं, तो वहीं जहां बस की सुविधा नहीं हो पा रही है वहां पर वह स्पेशल जहाज बुक (Sonu sood Book flight for Migrants) करवाकर उससे मजदूरों को उनके घर भेज रहे हैं. सोनू ने अब उत्तराखंड के करीब 173 मजदूरों को जहाज से घर भिजवाया है. बता दें कि, यह सब सोनू खुद अपने पैसों से कर रहे हैं.

इस दौरान इसमें छोटे छोटे बच्चे और कई परिवार भी शामिल थे. जिन्होंने सोनू सूद का आभार जताते हुए उन्हें अपने मसीहा बताया। साथ ही कहा कि, जो हम कभी सपने में भी नहीं सोच सकते थे वो सोनू सर ने कर दिया। हमें जहाज में बैठकर घर पहुंचा रहे हैं. वहीं अब सोशल मीडिया पर एयरपोर्ट का यह वीडियो काफी चर्चा में बना हुआ है और हर कोई अपनी-अपनी प्रतिक्रिया दे रहा है.

Sonu sood book flight for Uttrakhand Migrants

बस, ट्रेन और फ्लाइट से मजदूरों को भेज रहे घर

अभिनेता सोनू सूद इन दिनों मजदूरों के मसीहा बने हुए हैं. न सरकार से न अधिकारी से हर कोई सिर्फ उनसे ही मदद की गुहार रहा है. सोशल मीडिया पर लगातार लोग उनसे मदद मांग रहे हैं और अपना नाम नंबर देकर घर पहुंचाने के लिए मदद मांग रहे हैं. ऐसे में सोनू हर तरफ एक्टिव हैं और हर जरूरतमंद की मदद करने की कोशिश कर रहे हैं. बता दें कि, वह अब तक 12 हजार से अधिक मजदूरों को उनके घर पहुंचा चुके हैं. साथ ही उनका कहना है कि, जब तक वह हर एक प्रवासी को घर नहीं पहुंचा देंगे तब तक रुकेंगे नहीं। जाहिर है वह बस के साथ ही फ्लाइट और ट्रेन से भी लोगों को भेज रहे हैं.

Leave a Comment