मसीहा से युवती ने लगाई गुहार ‘सर मेरा ‘बिजली मीटर’ खराब हो गया है, पढ़ें सोनू ने फिर क्या बोला..

जनता के दिलों में घर कर चुके अभिनेता सोनू सूद लगातर जनता की सेवा में लगे हैं. देश भर के लोग परेशानी आने पर सबसे पहले सोनू को ही याद करते हैं. पढ़ाई के लिए मोबाईल चाहिए हो या खेती करने के लिए ट्रैक्टर या फिर दवाई हर मौके पर सोनू सूद मसीहा बनकर लोगों की मदद के लिए तैयार रहते हैं.

लेकिन कई बार सोनू से लोग ऐसी गुहार भी लगाते हैं जिसको पढ़कर और देखकर वह भी हंसने लगते हैं. कोई कभी गर्ल फ्रेंड से मिलाने की बात कहता है तो कोई बीड़ी दिलाने की.

सोनू सूद ने गरीबों को बांटे इ रिक्शा

इस बीच एक युवती अपने घर का बिजली बिल अधिक आने से काफी परेशान थी. फिर क्या हुआ उसने सीधा इस बात की गुहार सोनू सूद से लगाई और कहा कि, सर आप मेरी मदद करिये और नया मीटर लगवा दीजिये.

इस मदद के मेसज को देखकर सोनू एक बार काफी हैरान हुए, वहीं लोग भी सोशल मीडिया पर इस तरह की मदद वाला मैसज देख मजेदार प्रतिक्रिया देते नजर आये.

Sonu sood Helping Needy

जाहिर है सोनू सूद लोगों के ‘मसीहा’ कहे जाते हैं. इसलिए उनके बहुत से फैन मदद मांगने के लिए अपने सोशल मीडिया का सहारा लेते हैं. सोनू भी जरूरतमंदों की मदद के लिए हाथ बढ़ाने में कभी नहीं हटते. लेकिन कभी-कभी उनका इनबॉक्स अजीबो-गरीब और अनोखी डिमांड से भर जाता है.

हाल ही में एक फैन ने नया बिजली का मीटर की रिक्वेस्ट की. क्योंकि उसके गलत मीटर के कारण बिजली का बिल बढ़ रहा था. इस अजीब डिमांड पर सोनू ने मजेदार जवाब दिया.

ट्विटर पर प्रिय दुबे नाम के एक यूजर ने सोनू को टैग करते हुए लिखा, “डियर सर, mseb उपभोक्ता संख्या-001521172637 मेरे बिजली के मीटर में मीटर डिस्प्ले की समस्या है. जिसके कारण मुझे बिल के 1200 रुपये मिल रहे हैं. मैं पिछले 2 महीनों से mseb ऑफिस के च’क्क’र लगा रही हूं लेकिन उनके पास मीटर नहीं है मेरा मीटर बदलने के लिए कृपया मदद करें।”

इस डिमांड का जवाब देते हुए, सोनू ने लिखा, “कभी नहीं सोचा था कि एक दिन मुझे बिजली का मीटर लगाना होगा।” हालांकि सोनू जैसे की किसी भी जरूरतमंद को निराश नहीं करते हैं. इस बार भी कुछ ऐसा ही हुआ और उन्होंने उस इंसान की मदद की और नया मीटर लगवा दिया.

इसके बाद उस यूजर ने अपने सोशल मीडिया पर नए मीटर की फोटो शेयर करते हुए सोनू का शुक्रिया किया. इसके बाद सोनू ने यूजर के साथ अपनी चै’ट का स्क्रीनशॉट पोस्ट करते हुए लिखा, ‘आज आपने मुझसे बिजली का नया मीटर भी लगवा लिया.

अब जनता एक बार फिर सोनू की प्रशंसा करती नहीं थक रही है. जाहिर है सोनू आज भरोसा का एक ऐसा नाम बन चुके हैं कि, देश के कोने कोने में रह रहे हर जरूरतमंद की आवाज बनते जा रहे हैं.

सोनू सूद ने बताया क्यों पड़ी थी IT रेड

पिछले दो साल से लगातार वह जनता की मदद करने का काम कर रहे हैं और दिन रात पूरे दिल से सेवा भाव का कार्य कर रहे हैं. उधर वह बच्चों को पढ़ाई कराने के लिए भी एक प्रोग्राम चला रहे हैं. साथ ही कई शहरों में अस्पताल बनवा रहे हैं.

Leave a Comment