रोजाना हजारों लोग मैसेज कर मांग रहे मदद, सोनू बोले-माफ करना भाई लोग अगर किसी का जवाब न दे पाऊं

अभिनेता सोनू सूद पिछले कई दिनों से मजदूरों को उनके घर भेजने की मुहिंम चला रहे हैं. यह मुहीम अभी भी जारी है और अब तक करीब 15 हजार मजदूरों को घर भेजा जा चुका है. लोग सोशल मीडिया के जरिये भी सोनू से जुड़कर मांग रहे हैं. वहीं अब सोनू ने हेल्पलाइन नंबर और अपना व्हाट्सएप नंबर भी जारी कर दिया। इसके बाद अब रोजाना उनके पास हजारों लोगों के मैसज (Messages on Sonu Sood Phone)आ रहे हैं. वह लगातार इन सभी को जवाब भी दे रहे हैं.

लेकिन इन हजारों में शायद कभी किसी का जवाब देने में देरी हो जाती है. इसके लिए सोनू ने उन लोगों से माफ़ी मांगी है.

सोनू ने लोगों से कहा-मुझे क्षमा करियेगा अगर किसी का जवाब न दे पाऊं

मजदूरों के मसीहा बन चुके सोनू (Sonu sood Phone) लगातार जरूरतमंद लोगों की मदद करने के साथ ही प्रवासी मजदूरों को घर पहुंचा रहे हैं। ट्विटर, मेल, फोन और व्हाट्सएप के जरिये वह लगातार लोगों से जुड़े हुए हैं और हर किसी तक मदद पहंचाने का काम कर रहे हैं. इसी बीच अब उनके पास रोजाना हजारों की संख्या में मैसेजेस आ रहे हैं. इस बात की जानकारी सोनू ने एक छोटा से वीडियो शेयर कर दी है.

वीडियो देखने के लिए लिंक पर क्लिक करें: https://twitter.com/SonuSood/status/1265494648857989121

सोनू ने ट्विटर पर एक वीडियो शेयर करते हुए लिखा- आपके संदेश हमें इस रफ़्तार से मिल रहें हैं। मैं और मेरी टीम पूरी कोशिश कर रहें हैं हर किसी को मदद पहुँचे! लेकिन अगर इस में हम कुछ मेसजेज़ को मिस कर दें, उसके लिए मुझे क्षमा कीजिएगा। वहीं वीडियो में आप भी देख सकते हैं कि, फोन पर कितनी स्पीड से उनके पास मैसेज्स आ रहे हैं. ऐसे में कुछ लोगों के मैसजस का जवाब देने में देरी हो जाती है या छू’ट जाते हैं. इसके लिए सोनू (Messages on Sonu sood Phone) ने लोगों से माफ़ी मांगी है. वहीं अब लोग उनके इस ट्वीट पर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं.

Leave a Comment