3 राज्यों के मजदूरों को उनके घर पहुंचा रहे सोनू, अब सोशल मीडिया पर भी लोग मांग रहे उनसे मदद

गरीबों के मसीहा बनकर आगे आए अभिनेता सोनू सूद (Sonu Sood Help Migrants) लगातार लोगों की मदद कर रहे हैं. रोजाना 25 हजार लोगों को खाना खिलने से लेकर डॉक्टर्स के लिए होटल खोलने के बाद, अब वह मजदूरों को उनके घर भेजने का काम कर रहे हैं. सोनू ने अपने पैसों से कई बसें बुक की और इसके बाद मजदूरों (Sonu sood sent Migrants to Their Homes) को उनके घर के लिए रवाना किया जा रहा है.

वहीं अब इस कदम के बाद अब लोग सोशल मीडिया के माध्यम से भी उनसे मदद की गुहार लगा रहे हैं. अपनी परेशानी बताते हुए सोनू से मदद मांग रहे हैं और घर भिजवाने के लिए अपील कर रहे हैं.

लॉक डाउन में फंसे लोगों ने सोनू से सोशल मीडिया पर मांगी मदद

लॉक डाउन के बाद से बॉलीवुड सितारे लोगों की मदद कर रहे हैं. सलमान खान से लेकर सोनू सूद और संजू बाबा जैसे कुछ नाम शामिल हैं. यह लोग जरूरतमंद लोगों के लिए लगातार भोजन की व्यवस्था कर रहे हैं. लेकिन इन सब के बीच सोनू ने इंसानियत की मिसाल पेश करते हुए मजदूरों को उनके घर भेजे (Sonu Sood Sent Migrants To Their Homes) जाने की पूरी जिम्मेदारी ले ली है.

हाल ही में उन्होंने अपने पैसे से कई बसों को बुक किया और राज्य सरकारों से परमिशन लेने के बाद मुंबई में फंसे मजदूरों (Sonu sood Help Migrants) को उनके गृह जनपद के लिए रवाना किया। इस खबर के सामने आने के बाद हर कोई सोनू को सैल्यूट कर रहा है. वहीं अब जो लोग उनतक नहीं पहुंच पा रहे हैं. वह सभी उनसे सोशल मीडिया के जरिये मदद मांग रहे हैं.

कई लोगों ने सोनू को ट्विटर पर टैग कर उनसे मदद की गुहार लगाई है. लोगों ने अपना नंबर और पता लिखते हुए सोनू को टैग किया और उनसे घर भिजवाने को लेकर मदद मांगी है.

खास बात यह है की, सोनू लगातार सभी का जवाब दे रहे हैं और उन तक मदद पहुंचाने को लेकर आश्वश्त भी कर रहे हैं. ऐसे में इस संकट के समय में सोनू इंसान के रूप में फरिश्ता बनकर सामने आये हैं और लोगों तक मदद पहुंचाने का काम कर रहे हैं.

Leave a Comment