रियल लाइफ हीरो, मसीहा और जरूरतमंदों की उम्मीद बन चुके सोनू सूद ने फिर से दिल छूआ है. वैसे तो वह अपने नेक कार्यों से लगातार पिछले 2 सालों से देश की जनता का दिल जीत रहे हैं. यही वजह है कि आज लोग लोग उनको भगवान मानने लगे हैं. हाल ही में बिहार के एक लड़के सोनू की मदद करने के बाद अब सोनू ने बिहार की एक बेटी के लिए मदद को हाथ बढ़ाया है.
दरअसल हाल ही में सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ था. इस वीडियो में एक बच्ची जिसका एक पैर खराब है.

लेकिन वह फिर भी रोजाना स्कूल जाती नजर आती है. यह वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुआ जिसके बाद सोनू सूद तक भी यह पहुंच गया.
जानकारी के लिए बता दें कि, यह मामला बिहार के जमुई जिले के एक फतेहपुर गांव का है, जहां रहने वाली सीमा गांव के ही सरकारी स्कूल में पढ़ती है. सड़क हा’दसे में वह एक पैर खो चुकी है.

लेकिन सीमा का जज्बा कायम है और वह पढ़ाई करने के लिए रोजाना कई किलोमीटर इसी तरह से एक पैर पर चलकर स्कूल जाती हैं. सीमा के पिता खीरन मांझी दूसरे शहर में मजदूरी करते हैं और मां ईंट भ’ट्टे पर काम करती है.
सीमा आगे चलकर टीचर बनना चाहती है. ऐसे में बच्ची का वीडियो सोशल मीडिया पर जब सामने आया तो हर कोई उसकी तारीफ करता रह गया.
वहीं जब बच्ची के बारे में सोनू सूद को जानकारी हुई तो उन्होंने 10 साल की उस बच्ची सीमा की मदद के लिए हाथ बढ़ाया है. बताया जा रहा है कि, सीमा की ख्वाहिश है कि खुद इतनी पढ़ाई कर ले कि बाद में गरीब बच्चों को भी पढ़ा सके. वहीं मामला चर्चा में आने के बाद जमुई के जिलाधिकारी ने एक ट्राइसाइकिल उसे उपहार स्वरूप भेंट की है.
तो उधर मसीहा सोनू सूद ने भी जमुई की सीमा की मदद को हाथ बढ़ाया और एलान किया। इस बात की जानकारी खुद अपने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट के जरिए दी है.
उन्होंने ट्वीट कर कहा कि- अब यह अपने एक नहीं, दोनों पैरों पर कूद कर स्कूल जाएगी. टिकट भेज रहा हूं, चलिए दोनों पैरों पर चलने का समय आ गया.
अब सोनू के इस पहल से एक बार फिर जनता गदगद हो उठी है. हर कोई उनकी तारीफ कर रहा और कह रहा- सोनू सर एक ही तो दिल है कितनी बार जीतोगे. तो कोई कह रहा- सोनू इस ग्रेट और वो ही हैं असली हीरो.

बता दें कि इससे पहले बिहार के नालंदा के वायरल बनछए सोनू की मदद के लिए भी सोनू सूद आगे आए थे. तब उन्होंने सोनू की पढ़ाई की पूरी जिम्मेदारी उठाते हुए निजी स्कूल में उनका नामांकन कराने की बात कही थी. यह मामला भी काफी चर्चा में रहा था और छोटे बच्चे सोनू की बातों ने बड़े बड़ों का दिल जीता था.